रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Indian Idol 15 Usha Mangeshkar does not know who Aditya Narayan is
Last Modified: गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (12:45 IST)

इंडियन आइडल 15 : उषा मंगेशकर नहीं जानती कौन हैं आदित्य नारायण, बादशाह ने लिए मजे

Indian Idol 15 Usha Mangeshkar does not know who Aditya Narayan is - Indian Idol 15 Usha Mangeshkar does not know who Aditya Narayan is
इस वीकेंड, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 15' अपने रोमांचक 'ग्रैंड म्यूज़िकल धमाका' एपिसोड के साथ मंच पर धूम मचाने के लिए तैयार है। सम्मानित जजों, बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी ने सावधानीपूर्वक टॉप 15 प्रतियोगियों को चुना है।
 
कंटेस्टेंट ने अपनी असाधारण प्रतिभा और परफ़ॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया है। इस सप्ताह, प्रतियोगियों को उद्योग के दिग्गजों की ओर से बेहद खास समर्थन मिलेगा, जो भारत के अगले सिंगिंग सेंसेशन की खोज का काउंटडाउन शुरू होने पर उनका उत्साह बढ़ाएंगे और उन्हें प्रोत्साहित करेंगे।
 
यह शाम रोमांचक पलों से भरी थी, हालांकि एक अजीब पल अन्य बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस पर भारी पड़ गया। मेज़बान आदित्य नारायण ने लोकप्रिय रैपर बादशाह को प्रसिद्ध गायिका उषा मंगेशकर से मिलवाया, जो शो में खास मेहमानों में से एक थीं, और उन्होंने यूं ही उनसे पूछा कि क्या वह उन्हें पहचानती हैं। मौजूद सभी लोगों को हैरान करते हुए, उषा मंगेशकर ने बताया कि वह उन्हें नहीं पहचानती हैं, जिससे बादशाह हैरान रह गए।
 
यह पल तब और भी असहज हो गया, जब मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य ने उनसे पूछा कि क्या वह उन्हें पहचानती हैं। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने फिर जवाब दिया कि वह उन्हें नहीं पहचानती। निराले आदित्य ने इस स्थिति को हल्का-फुल्का रखने की कोशिश की, लेकिन बादशाह ने हंसते हुए जवाब दिया, 'मेरा तो बनता है आदित्य, तुम्हें तो जानकर भी मना कर दिया।'
ये भी पढ़ें
प्राइम वीडियो ने रिलीज ‍किया वैक गर्ल्स का ट्रेलर, दिखी सिस्टरहुड की दमदार और बेहद मनोरंजक कहानी