बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amid reports of bbmf legal notice salman khan team says we are not associated with the great indian kapil show
Last Modified: गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (11:06 IST)

क्या BBMF ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के साथ-साथ सलमान खान को भी भेजा नोटिस? एक्टर के प्रवक्ता ने बताया सच

Bongo Bhashi Mahasabha Foundation
कपिल शर्मा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' से एक बार फिर वापसी कर चुके हैं। 'द ग्रेड इंडियन कपिल शो' इन दिनों नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। हाल ही में यह शो कानूनी पचड़े में भी फंस गया है। बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन (BBMF) ने नोबेल पुरस्कार विजेता रवीन्द्रनाथ टैगोर की विरासत का अपमान करने, सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए शो को लीगल नोटिस भेजा है। 
 
इसके बाद खबर आई कि सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस को भी BBMF ने नोटिस भेजा है। वहीं अब बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन से कानूनी नोटिस मिलने की खबरों का सलमान खान के प्रवक्ता ने किया खंडन है। उन्होंने कहा कि हम द ग्रेट इंडियन कपिल शो से जुड़े नहीं हैं।
 
डॉ. मंडल की ओर से कानूनी सलाहकार नृपेंद्र कृष्ण रॉय द्वारा जारी एक नोटिस में दावा किया गया है कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो रवींद्रनाथ टैगोर की सम्मानित विरासत का उल्लंघन करता है और इससे सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। 
 
सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के बारे में ये खबरें हैं कि उन्हें कानूनी नोटिस भेजा गया है, लेकिन कंपनी के प्रतिनिधि ने साफ किया है कि उनका नेटफ्लिक्स पर प्रसारित शो से कोई ताल्लुक नहीं है।
 
सलमान खान के प्रतिनिधि ने स्टेटमेंट ने कहा है कि नेटफ्लिक्स पर प्रसारित द ग्रेट इंडियन कपिल शो से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सलमान खान/एसकेटीवी को नोटिस मिला है, लेकिन यह सच नहीं है क्योंकि हम नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो से जुड़े नहीं हैं।
 
सलमान खान की टीम ने साफ किया है कि उनका प्रोडक्शन हाउस अब नेटफ्लिक्स पर चल रहे शो से कोई संबंध नहीं रखता और कानूनी नोटिस से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में करोड़ों की जमीन खरीदकर कानूनी पचड़े में फंसे मनोज बाजपेयी, मिला नोटिस