मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ahead of the trailer launch of Pushpa 2 The Rule Rashmika Mandanna begins dubbing for her character Srivalli
Last Modified: बुधवार, 13 नवंबर 2024 (16:54 IST)

पुष्पा 2 : द रूल के ट्रेलर लॉन्च से पहले, श्रीवल्ली उर्फ रश्मिका मंदाना ने शेयर की डबिंग सेशन से तस्वीरें

Ahead of the trailer launch of Pushpa 2 The Rule Rashmika Mandanna begins dubbing for her character Srivalli - Ahead of the trailer launch of Pushpa 2 The Rule Rashmika Mandanna begins dubbing for her character Srivalli
'पुष्पा 2 : द रूल' इस साल की सबसे मच अवेटेड फिल्म है। उसके जबरदस्त टीजर ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है और अब हर कोई फिल्म के बड़े पर्दे पर दिखाए जाने वाले ग्रैंड और इंटेंस अनुभव का इंतजार कर रहा हैं। इसके ट्रेलर को लेकर पूरे देश में जबरदस्त उत्साह पैदा हो चुका है।
 
और अब वो दिन आ गया है - साल की सबसे बड़ी फिल्म का ट्रेलर 17 नवंबर को रिलीज होने वाला है। ये लॉन्च पटना में होने वाला है, जो भारत का सबसे बड़ा ट्रेलर लॉन्च होगा।
 
इसी बीच मच अवेटेड सीक्वल में श्रीवल्ली की भूमिका को दोहराने वाली रश्मिका मंदाना ने अपने डबिंग सीजन से तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, अब जब मस्ती और खेल खत्म हो गए हैं, तो चलिए काम पर लग जाएं। मतलब- 1- पुष्पा की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। 2- पुष्पा द रूल- फर्स्ट हाफ की डबिंग पूरी हो चुकी है।
 
उन्होंने लिखा, 3- 1 बजे सेकंड हाफ की डबिंग और माय गॉड! फिल्म का फर्स्ट हाफ पहले से ही कमाल का है और सेकंड हाफ तो और भी ज्यादा कमाल का है। मेरे पास सच में कहने के लिए शब्द नही हैं.. आप लोग सच में एक अद्भुत अनुभव के लिए तैयार हैं!!! मैं इंतजार नहीं कर सकती! Ps: यह चेहरा इस लिए है क्योंकि शूटिंग खत्म होने को है और मैं इस बात से थोड़ा दुखी हूं!!
 
'पुष्पा 2 : द रूल' ने एक बड़ा ब्रांड रूप ले लिया है, जो पूरे बाजार में चर्चा का विषय बन चुका है। यह फिल्म सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्म बन चुकी है, और देश भर में इसके लिए उत्साह है। अब जब ट्रेलर रिलीज की घोषणा हो चुकी है, तो सबकी एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।
 
सुकुमार द्वारा डायरेक्टेड 'पुष्पा 2 : द रूल' में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है, जबकि म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है। यह 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
kids jokes : बाल दिवस पर भाषा ज्ञान