गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Vicky Kaushal to play Chiranjeevi Parashurama in Amar Kaushiks Mahavatar first look poster out
Last Modified: बुधवार, 13 नवंबर 2024 (14:20 IST)

चिरंजीवी परशुराम के किरदार में दिखेंगे विक्की कौशल, फिल्म महावतार की हुई घोषणा

Film Mahavtar
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी जबरदस्त अदाकारी से इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुके हैं। वह जल्द ही फिल्म 'छावा' में छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दिखेंगे। इसी बीच विक्की कौशल की एक और फिल्म की घोषणा हो गई है। 
 
विक्की कौशल हॉरर यूनिवर्स के प्रोड्यूसर दिनेश विजन की पीरियड पौराणिक फिल्म 'महावतार' में भगवान विष्णु के छठे अवतार, चिरंजीवी परशुराम का किरदार निभाते दिखेंगे। मेकर्स ने विक्की कौशल का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। 
 
पोस्टर में विक्की कौशल पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दिख रहे हैं। वह लंबे बालों और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। उन्होंने केवल धोती पहनी हुई है और हाथ में कुल्हाड़ी नजर आ रही हैं। विक्की कौशल के चेहरे पर गुस्सा नजर आ रही है। 
 
पोस्टर के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, दिनेश विजान ने धर्म के शाश्वत योद्धा की कहानी को जीवंत किया! अमर कौशिक द्वारा निर्देशित महावतार में विक्की कौशल चिरंजीवी परशुराम की भूमिका में हैं। क्रिसमस 2026 पर सिनेमाघरों में आ रही है।

खबरों के अनुसार विक्की कौशल, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' खत्म करने के बाद नवंबर 2025 में 'महावतार' की शूटिंग शुरू करेंगे। 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स में हुई निमरत कौर की एंट्री, इस दिन रिलीज होगी फिल्म!