मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Citadel Honey Bunny becomes the most watched series on Prime Video this weekend
Last Modified: गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (10:54 IST)

सिटाडेल : हनी बनी ने इस वीकेंड प्राइम वीडियो पर हासिल किए दुनिया भर में सबसे ज्यादा व्यूज

Citadel Honey Bunny becomes the most watched series on Prime Video this weekend - Citadel Honey Bunny becomes the most watched series on Prime Video this weekend
सिटाडेल यूनिवर्स का हिस्सा 'सिटाडेलः हनी बनी' लॉन्च वीकेंड में प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई। इस भारतीय जासूसी सीरीज को राज और डीके (राज निदिमोरु और कृष्णा डीके) ने डायरेक्ट किया है और इसमें वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु हैं। 
 
यह सीरीज 200 देशों में स्ट्रीम हुई और लगभग 150 देशों में टॉप 10 में रही, जिनमें यूएस, यूके, फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राज़ील और यूएई शामिल हैं, जिससे गैर-अंग्रेजी कंटेंट की बढ़ती पॉपुलैरिटी का संकेत मिलता है। लॉन्च के दिन यह सीरीज भारत और 30 से अधिक देशों में प्राइम वीडियो के चार्ट में पहले नंबर पर थी।
 
जेम्स फैरेल, जो प्राइम वीडियो और अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज में इंटरनेशनल ओरिजिनल्स के वीपी हैं, ने कहा, सिटाडेल : हनी बनी की सफलता यह दिखाती है कि हमारे नॉन-इंग्लिश ओरिजिनल्स, प्राइम वीडियो के बड़े दर्शक वर्ग के जरिए, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैन्स आकर्षित करते हैं।
 
प्राइम वीडियो इंडिया में ओरिजिनल्स के प्रमुख निखिल मधोक ने कहा, सिटाडेल : हनी बनी की सफलता से पता चलता है कि भारतीय कंटेंट को दुनिया भर के लोग ज़्यादा पसंद कर रहे हैं। यह साबित करता है कि स्थानीय कहानियां हर जगह लोगों से जुड़ सकती हैं। इस सीरीज़ को भारत में काफ़ी पसंद किया गया है और हम इस बात से उत्साहित हैं कि यह एक्शन से भरपूर स्पाई थ्रिलर अपने लॉन्च वीकेंड के दौरान प्राइम वीडियो पर दुनिया भर में सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली सीरीज़ बन गई है।
 
राज और डीके ने कहा, इस चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम करना एक शानदार अनुभव था। इसने हमें ग्लोबल एंटरटेनमेंट के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ काम करने का मौका दिया। हमने जासूसों की एक बड़ी दुनिया बनाई जो आम कहानियों से अलग है। हमें हनी बनी में 90 के दशक के सिनेमा के छिपे हुए संदर्भ और थ्रोबैक जोड़ने में मज़ा आया। हम भारत और दुनिया भर में मिले शानदार रिस्पॉन्स से उत्साहित हैं।
 
सीरीज को D2R फिल्म्स और अमेजन MGM स्टूडियो ने बनाया है। रूसो ब्रदर्स की कंपनी AGBO ने इसका निर्माण किया है। एंथनी रूसो, जो रूसो, एंजेला रूसो-ओटस्टोट और स्कॉट नेमेस AGBO का हिस्सा हैं, और डेविड वेइल, जिन्होंने हंटर्स पर काम किया था, इस सीरीज़ और सिटाडेल यूनिवर्स में सभी प्रोडक्शन के इन चार्ज हैं। मिडनाइट रेडियो भी एक कार्यकारी निर्माता है। 
 
इस सीरीज़ में वरुण और समांथा के अलावा के के मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजूमदार जैसे कलाकार शामिल हैं। सिटाडेलः हनी बनी अब भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से स्ट्रीमिंग कर रही है।
 
ये भी पढ़ें
क्या BBMF ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के साथ-साथ सलमान खान को भी भेजा नोटिस? एक्टर के प्रवक्ता ने बताया सच