शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kanguva movie released in theatres Suriya said it will bring happiness to the audience
Last Modified: गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (12:12 IST)

सिनेमाघरों में रिलीज हुई कंगुवा, साउथ स्टार सूर्या बोले- दर्शकों के लिए लेकर आएगी खुशी

Kanguva movie released in theatres Suriya said it will bring happiness to the audience - Kanguva movie released in theatres Suriya said it will bring happiness to the audience
साउथ सुपरस्टार सूर्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कंगुवा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं दिशा पाटनी भी अहम किरदार में हैं। फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 
 
सूर्या का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी फिल्म कंगुवा दर्शकों के लिये खुशी लेकर आएगी। उन्होंने कहा, कंगुवा जैसे बड़े मौके से पहले मैं शांति महसूस कर रहा हूं और सकारात्मकता को बनाए रखने की कोशिश कर रहा हूं। मेरी बस यही चाहत है कि फिल्म से जुड़े हर व्यक्ति को खुशी और गर्व महसूस हो। 
 
उन्होंने कहा, तमिलनाडु में असली खुशी तब है जब आप किसी और को खुश कर सकें। मुझे सच में उम्मीद है कि यह फिल्म वही खुशी लेकर आएगी। हर फिल्म अपने निर्माताओं के लिए एक बच्चे की तरह होती है, और कंगुवा में पूरी टीम ने अपना दिल और जान लगा दिया है। हमने इस फिल्म को बहुत प्यार से बनाया है और उम्मीद है कि 14 तारीख हम सब के लिए एक जश्न का मौका होगी।
 
कांगुवा के निर्माता, के. ई. ज्ञानवेल राजा ने कहा, निर्देशक शिवा सर तो पिछले 90 दिन से सोए नहीं, और मैं खुद भी पिछले 30 दिन से नींद से दूर हूं। अब फिल्म का परिणाम और दर्शकों का उत्साह देखकर लगता है कि हमें कुछ आराम करना चाहिए।
 
बता दें कि 'कंगुवा' को भारत के अलावा सात अलग-अलग देशों में शूट किया गया है। मेकर्स ने टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया है। फिल्म में कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया, सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है। 
ये भी पढ़ें
इंडियन आइडल 15 : उषा मंगेशकर नहीं जानती कौन हैं आदित्य नारायण, बादशाह ने लिए मजे