सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. mira rajput shoots for baby product commercial ad
Written By

मीरा राजपुत ने एक बेबी प्रोडक्ट के कमर्शियल एड के लिए किया शूट

मीरा राजपुत ने एक बेबी प्रोडक्ट के कमर्शियल एड के लिए किया शूट - mira rajput shoots for baby product commercial ad
हाल ही में शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत का बेबी शावर फंक्शन हुआ जिसमें उनके परिवार और कई दोस्त शामिल हुए थे। शाहिद और मीरा इसी साल फिर एक बार पैरेंट्स बनने वाले हैं। इसकी सभी को बहुत खुशी है। इसके पहले इस क्युट कपल को एक बेटी मीशा कपूर है। 
 
अपनी प्रेग्नेंसी के बाद से मीरा राजपुत ने हेडलाइंस को अपने नाम कर लिया है। वे हर थोड़े दिनों में चर्चा का विषय रहती हैं। हाल ही में वे एक बार फिर चर्चा में हैं। मीरा के बारे में खबर है कि वे किसी बेबी प्रोडक्ट ब्रांड के लिए एक कमर्शियल एड करने वाली हैं। 
 
यहां तक कि मीरा राजपूत ने यह ऑफर स्वीकर कर अपने पहले कमर्शियल को शूट भी करवा लिया है। जी हां, मीरा राजपुत ने एक बेहतरीन प्रोफेशनल एक्टर की तरह अपना पहला कमर्शियल एक्ट का शूट खत्म किया। अब वे जल्द ही एक बेबी प्रोडक्ट ब्रांड के एड में दिखाई देंगी। हालांकि पहले खबर थी कि बेटी मीशा कपूर भी इसका हिस्सा होंगी लेकिन ऐसा है नहीं। 
 
वेबदुनिया की खबर के मुताबिक मीरा राजपूत ने एक फॉरेन बेबी प्रोडक्ट के लिए शूट किया है। उन्होंने एक प्रोफेशनल की तरह काम किया और वन टेक में ही शूट कर दिया। शाहिद की पसंद मीरा वाकई बहुत खास है। वे कैमरा फेस करने से घबराई भी नहीं और पूरे कॉनफिडेंस के साथ उन्होंने शूट खत्म किया। साथ ही शाहिद कपूर की पूरी टीम भी मीरा के साथ सेट पर मौजूद थी। मीरा का यह पहला कमर्शियल शूट था उधर इसमें उनके शाहिद भी उनके साथ नहीं थे। ऐसे में मीरा ने बहुत शानदार काम किया है और फैंस उनके दीवाने हो रहे हैं।