• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan's 'Bharat' shoot kicks off this Sunday with a circus sequence!
Written By

सर्कस सीक्वेंस के साथ सलमान खान 22 जुलाई से शुरू करेंगे 'भारत' की शूटिंग

सलमान खान
सलमान खान की अगली फिल्म 'भारत' एक पीरियड ड्रामा है जिसकी शूटिंग 22 जुलाई से सलमान खान शुरू करेंगे। यह एक सर्कस का सीक्वेंस होगा। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी भी लीड रोल में हैं। मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में सेट लगाया गया है जहां पर अगस्त तक शूटिंग चलेगी। इसके बाद माल्टा और अबू धाबी में शूटिंग होगी। 
 
निर्देशक अली अब्बास ज़फर की इस फिल्म की शूटिंग महीनों चलेगी जिसका पूरा प्लान बनाया जा चुका है। सर्कस सीक्वेंस में 60 का दशक दिखाया जाएगा। इस बारे में अली बताते हैं 'राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर की तरह यह भी इंडियन-रशियन सर्कस होगा। इसमें सर्कस की तमाम ट्रिक्स दिखाई जाएगी जिसमें ट्रैपेज़ी हूप्स और रोप स्टंट्स शामिल हैं। सलमान और दिशा का यह इंट्रोडक्शन सीन होगा। सलमान इसमें मोटरसाइकिल से खतरनाक स्टंट दिखाने वाले बने हैं जबकि दिशा सर्कस में ट्रैपेज़ी आर्टिस्ट हैं।' 
 
सलमान का हाल ही में 'दबंग टूर' खत्म हुआ है। 'भारत' के शूट के लिए उन्होंने ट्रेनिंग लेना 17 जुलाई से आरंभ किया जबकि दिशा लंबे समय से तैयारी कर रही हैं। सलमान का इस सीक्वेंस में प्रोस्थेटिक (मेक अप) किया जाएगा और उनका 'करण अर्जुन' वाला लुक दिखाई देगा।  
 
अब्बास अपनी फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताते हैं 'मुंबई शेड्यूल का अंत एक होली सांग से होगा जो कि सलमान और प्रियंका पर फिल्माया जाएगा। प्रियंका अगस्त से शूटिंग शुरू करेंगी। उनके भी कई लुक नजर आएंगे क्योंकि फिल्म 1960 से वर्तमान के समय तक की है। प्रियंका के लुक पर भी टीम काम कर रही है। 
 
'भारत का निर्माता हैं अतुल अग्निहोत्री हैं। फिल्म का निर्माण रील लाइफ प्रोडक्शन प्रा.लि. और टी सीरिज के बैनर तले हो रहा है। 2019 की ईद पर फिल्म रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
धड़क : फिल्म समीक्षा