• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jacqueline Fernandez takes us through her Dabangg Tour Reloaded journey!
Written By

सलमान-जैकलीन ने दबंग टूर पर अपने परफॉर्मेंस से लोगों को बनाया दीवाना

सलमान खान
सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडीस पिछले दिनों 'दबंग टूर' पर थीं और अपने परफॉर्मेंस के बल पर वे अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहीं। इसकी झलक जैकलीन द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो के जरिये मिलती है। 
 
सलमान के साथ उनकी केमिस्ट्री बहुत जमती है और हिट गानों पर दोनों का डांस लोगों का दीवाना कर देता है। दोनों अपनी केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस के बल पर डांस फ्लोर पर आग लगा देते हैं। 
 
जैकलीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये कई वीडियो और फोटो शेयर किए जो उनके उन फैंस के लिए थे जो 'दबंग टूर' नहीं देख पाए। 


 
एटलांटा में जैकलीन के कई फैन हैं और वहां पर उन्होंने 'किक' के 'यार ना मिले' से अपना परफॉर्मेंस शुरू किया। इसके बाद 'ऊंची है बिल्डिंग' और 'अल्लाह दुहाई' पर हाई-एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दिया। 
 
सलमान और जैकलीन एक कम्प्लीट एंटरटेनमेंट पैकेज की तरह नजर आएं जिसमें सलमान की एनर्जी और जैकलीन के सेंसुअस मूव्ज़ देखने को मिले। 
ये भी पढ़ें
क्या लकी अली को भी हुआ है कैंसर...