• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. manoj bajpayees sirf ek bandaa kaafi Hai rolls at Theatres after ott success
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 3 जून 2023 (14:52 IST)

ओटीटी के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है'

ओटीटी के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' | manoj bajpayees sirf ek bandaa kaafi Hai rolls at Theatres after ott success
Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी। सच्ची घटनाओं से प्रेरित, डायरेक्ट-टू-डिजिटल ओरिजिनल फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित एक कोर्टरूम ड्रामा है। यह फिल्म यौन शोषण के आरोपी आसाराम के खिलाफ केस लड़ने वाले वकील पीसी सोलंकी पर आधारित है।
 
इस फिल्म में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए मनोज बाजपेयी को खूब तारीफ मिल रही है। वहीं अब यह फिल्म सिनेमाघरों में भी रिलीज हो गई है। ओटीटी के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली 'सिर्फ एक बंदा काफी है' पहली फिल्म है। मेकर्स काफी दिनों से इसे थिएटर्स में रिलीज करने की बात कर रहे थे। 
 
फिल्म को दिल्ली, मुंबई और यूपी सहित पांच राज्यों में रिलीज किया गया है। मनोज बाजपेयी ने कहा कि लोगों की काफी ज्यादा डिमांड थी कि इसे थिएटर्स में रिलीज किया जाए, इसलिए उनकी भावनाओं का सम्मान किया गया है।
 
गौरतलब है कि ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। यह अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित एक कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसमें मनोज बाजपेयी वकील पी.सी सोलंकी की भूमिका में हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक आम आदमी की इच्छाशक्ति और सेल्फ स्टाइल्ड गॉडमैन की ताकत के बीच की लड़ाई में हमेशा जीत इच्छाशक्ति की ही होती है और कोई भी आदमी कानून से ऊपर नहीं होता है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'सुई धागा' के बाद पर्दे पर फिर दिखेगी अनुष्का शर्मा-वरुण धवन की जोड़ी!