गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. manoj bajpayee web series the family man 2 teaser video is out
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 जनवरी 2021 (17:07 IST)

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' का टीजर हुआ रिलीज

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' का टीजर हुआ रिलीज - manoj bajpayee web series the family man 2 teaser video is out
मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज बना हुआ है। द फैमिली मैन के नए सीजन को लेकर दीवानगी और उत्सुकता बरकरार रखते हुए अमेजन प्राइम वीडियो ने इसी सीरीज का टीजर रिलीज ‍कर दिया है।

 
इस टीजर में शारिब हाशमी द्वारा निभाया गया किरदार जेके अपने बॉस श्रीकांत तिवारी के साथ बने अपने जबरदस्त और अकल्पनीय रिश्तों का बखान करता दिखाई दे रहा है। नॉन-स्टॉप दिल्लगी, चुहल, हंसी-ठट्ठा और यारीबाजी उनके कामकाजी रिश्ते का एक अहम पहलू था, जो हास्य पैदा करने के साथ-साथ कहानी को आगे भी बढ़ाता था।
 
इस वीडियो में हम जेके को दोनों के बीच बना कामकाजी तालमेल याद करते देखते हैं और यह भी महसूस कर सकते हैं कि एक ही सिक्के के ये दोनों पहलू सुभीते से काम करने के लिए एक-दूसरे पर किस तरह निर्भर थे। स्मोकिंग, ड्रिंकिंग औरखान-पान, खासकर वड़ा-पाव खाने के लिए दोनों की दिलचस्पियां एकदम मिलती-जुलती थीं। इसके साथ-साथ कार्य-नीति के मामले में यह जोड़ी बेहद कड़क थी और एक-दूसरे के लिए जान लड़ा देती थी।

 
 
कुछ मौकों पर किसी समस्या का हल निकालने के तरीकों को लेकर दोनों के बीच मतभेद भी पैदा होते थे, लेकिन इसका उन्हें फायदा ही मिलता था। दोनों के बीच एक-दूसरे के प्रति गहरा सम्मान भी नजर आता था। उनके साहचर्य में कामकाज का सटीक मिश्रण मौजूद था, लेकिन मौज-मस्ती करने और एक-दूसरे की टांग खींचने से दोनों कभी नहीं चूकते थे।
 
आम तौर पर हम जो जूनियर और सीनियर वाला तालमेल देखते हैं, दोनों की भागीदारी उससे बहुत परे थी। यह साझापन उनके दफ्तर के कामकाज तक ही सीमित नहीं था, बल्कि व्यक्तिगत मामलों में भी वे एक-दूसरे को मशविरा देने और मदद करने के लिए तत्पर रहते थे।
 
इस जोड़ी को देखते हुए और याद करते हुए हर कोई द फैमिली मैन के नए सीजन के लिए बेताब है, जो 12 फरवरी, 2021 को 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रहा है। राज और डीके द्वारा निर्देशित इस शो में प्रियामणि, शरद केलकर और सामंथा अक्किनेनी की भी प्रमुख भूमिकाएं हैं।
 
ये भी पढ़ें
टाइगर श्रॉफ ने अपने दूसरे गाने 'कैसनोवा' के साथ यूट्यूब पर किया डेब्यू