रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amazon prime video web series tandav
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 जनवरी 2021 (16:52 IST)

'तांडव' में नजर आएगी प्रतिभाशाली कलाकारों की टुकड़ी, होगी 2021 की सबसे बड़ी सीरीज!

'तांडव' में नजर आएगी प्रतिभाशाली कलाकारों की टुकड़ी, होगी 2021 की सबसे बड़ी सीरीज! - amazon prime video web series tandav
अमेजन प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'तांडव' 15 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। राजनीतिक ड्रामा सीरीज अपने स्टार स्टूडेड कास्ट लाइनअप के साथ दमदार टीज़र और डायलॉग प्रोमोज़ का दावा करती है। ऐसे फैक्टर के साथ, तांडव पहले से ही वर्ष 2021 की मस्ट-वॉच सीरीज़ बन गई है।

 
समर प्रताप सिंह की भूमिका में सैफ अली खान, अनुराधा किशोर के किरदार में डिंपल कपाड़िया और शिव शेखर के रूप में मोहम्मद जीशान अय्यूब उन चुनिंदा नाम में से एक है जो इस प्रोजेक्ट में शामिल हैं। श्रृंखला से जुड़े नामों की सूची को आगे बढ़ाते हुए, सुनील ग्रोवर, गौहर खान, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, अनूप सोनी, कृतिका कामरा, संध्या मृदुल और सारा जेन डायस का नाम शामिल है।
 
 
डिंपल कपाड़िया श्रृंखला के साथ अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। अब तक टीज़र से पता चलता है कि सीरीज़ का माहौल राजनीतिक रूप से चार्ज होगा, वही कलाकारों द्वारा निभाए गए पात्रों में काफी झड़प होंगी और दर्शक यह देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लगभग 50 मिलियन से अधिक व्यूज और 10 मिलियन लाइक्स के साथ, शो के प्रति जिज्ञासा अपने चरम पर है।
 
हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित, 9-एपिसोड के राजनीतिक ड्रामा में एक मजबूत कलाकारों की टुकड़ी नज़र आएगी जिसमें सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान अय्यूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनियां, हितेन तेजवानी, परेश पाहुजा और शोनाली नागरानी सहित अन्य कलाकार नज़र आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' का टीजर हुआ रिलीज