• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. malaika arora talk about first time she went to arbaaz khan house
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 मई 2021 (14:25 IST)

जब Arbaaz Khan के साथ पहली बार अपने ससुराल पहुंची थीं Malaika Arora, ऐसा था घर का नजारा

जब Arbaaz Khan के साथ पहली बार अपने ससुराल पहुंची थीं Malaika Arora, ऐसा था घर का नजारा - malaika arora talk about first time she went to arbaaz khan house
एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोरा और सलमान खान के बड़े भाई अरबाज खान की जोड़ी एक वक्त बी-टाउन की सबसे पॉपुलर और स्टाइलिश जोड़ियों में से एक थी। दोनों की मुलाकात साल 1993 में कॉफी एड शूट के दौरान हुई थी। इसी शूट के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था और पांच साल डेट करने के बाद 12 दिसंबर 1998 को दोनों ने शादी की थी।


शादी के कुछ साल बाद मलाइका और अरबाज के बीच कुछ मतभेद होने लगे थे। जिसके बाद साल 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया। दोनों आज भी एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं और अपने बेटे अरहान खान का पूरा ध्यान रखते हैं। तलाक के बाद दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं।
 
वहीं, एक इंटरव्यू में मलाइका ने खुलासा किया था कि जब वह पहली बार अरबाज के घर गई थीं तो हर किसी ने बहुत प्यार से उनका स्वागत किया था। मलाइका ने कहा, पहली बार जब मैं अरबाज के घर गई थी तब मैंने देखा कि सोहेल डेनिम शॉर्ट्स में बैठे हैं और गोल्डन बालों के साथ घर की छत पर धूप का आनंद ले रहे थे।
 
उन्होंने कहा, वहां जाकर मुझे ऐसा लगा कि ये तो मेरे घर जैसा है। वो परिवार हर किसी को एक्सेप्ट कर लेता है। सच कहूं तो वो आप पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डालते हैं कि आपको वैसा नहीं ऐसा होना चाहिए। ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ है। मुझे अच्छी तरह याद है कि पहले दिन से ही उन्होंने घर में पूरे दिल से मेरा स्वागत किया था और आज तक वो सब कुछ ऐसा ही है।
 
बता दें कि मलाइका अरोरा तलाक के बाद अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं अरबाज भी विदेशी मॉडल जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
संतूर मेरी जिंदगी में और मैं संतूर की दुनिया में हूं : Rahul Sharma