• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. malaika arora on her hot picture in swimsuit
Written By

स्विम करते हुए मैं क्या पहनूं, हॉट मलाइका अरोरा ने लोगों से पूछा

स्विम करते हुए मैं क्या पहनूं, हॉट मलाइका अरोरा ने लोगों से पूछा - malaika arora on her hot picture in swimsuit
बी-टाउन में आए दिनों सेलीब्रिटीज़ को किसी ना किसी बात के लिए ट्रोल किया जाता है। ऐसे में नई हीरोइंस परेशान होती हैं लेकिन लंबे समय से टिकी हुई हीरोइंस को पता है कि उन्हें कैसे ट्रोलिंग की इस नेगेटिविटी से बचना है, और फिर बोल्ड एक्ट्रेस है तो क्या ही बात है। यहां बात हो रही है मलाइका अरोरा की। 
 
मलाइका ने हाल ही में अपनी समुद्र में डुबकी लेते हुए एक पुरानी पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर की। इसमें वे बेहद हॉट लग रही हैं। लेकिन ट्रोलर्स को तो मौका चाहिए। इसलिए उन्होंने मलाइका को उम्र, बोल्डनेस और कॉस्ट्युम को लेकर ट्रोल किया। हालांकि मलाईका को ट्रोलर्स का कोई असर नहीं हुआ। 
 
मलाइका के इस पिक्चर को इंस्टाग्राम पर वैसे तो करीब लाखों लाइक्स मिले हैं लेकिन ट्रोलिंग भी कम नहीं हुई हैं। देखिए मलाईका की हॉट पिक्चर्स का यह कोलाज। 
 
 
मलाइका ने ट्रोलिंग को लेकर कहा कि मैं ट्रोल पर ध्यान नहीं देती हूं और यह ही उससे निपटने का सबसे अच्छा तरीका है। मलाइका नहीं चाहती कि वे अब इस तरह की नेगेटिविटी अपनाए। मलाइका ने यह भी कहा कि ट्रोल करने वाले लोगों को पता होना चाहिए कि स्विमिंग का सही अटायर क्या है? 
 
लोगों को पिक्चर में मेरे कपड़े दिख रहे हैं। उन सभी लोगों के लिए मेरे पास सिर्फ एक सवाल है कि आपके अनुसार समुद्र में स्विमिंग या डाइविंग करते समय पहने जाने वाला सही अटायर क्या है? मेरे लिए तो वह स्विम सूट है। अगर लोग सोचते हैं कि हमें कुछ और पहनना चाहिए, तो वे मुझे बताए। 
 
मलाइका का बोल्ड अंदाज़ ही लोगों को उनका दीवाना बनाता है। उनकी फिट बॉडी, डांस, लुक्स और ड्रेसिंग की वजह से ही वे जानी जाती हैं। 
ये भी पढ़ें
वरुण धवन बने चाचा, बच्चों से है बहुत प्यार