सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dishani Chakraborty, Janhavi Kapoor, Sara Ali Khan, Mithun Chakraborty, Daughter
Written By

खूबसूरती के मामले में मिथुन की बेटी दिशानी ने जाह्नवी और सारा को पछाड़ा

खूबसूरती के मामले में मिथुन की बेटी दिशानी ने जाह्नवी और सारा को पछाड़ा - Dishani Chakraborty, Janhavi Kapoor, Sara Ali Khan, Mithun Chakraborty, Daughter
मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती से ज्यादा चर्चा श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की होती है। 
 
जाह्नवी जहां 'धड़क' कर रही हैं वहीं सारा के पास 'केदारनाथ' और 'सिम्बा' जैसी फिल्में हैं। दूसरी ओर दिशानी अभिनय की दुनिया से दूर हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर वे जैसे फोटो पोस्ट करती हैं उसे देख लगता है कि वे आने वाले दिनों में अपना फिल्मी सफर शुरू करेंगी। 
 
कहा जाता है कि दिशानी यूएस में अभिनय की क्लासेस ले रही हैं और जल्दी ही उनको लेकर फिल्म भी बनेगी। 
 
हाल ही में वेबदुनिया में एक सवाल पूछा गया कि दिशानी, जाह्नवी और सारा में से सबसे खूबसूरत कौन है? 
आश्चर्य की बात है कि दिशानी चक्रवर्ती को सबसे ज्यादा वोट मिले। आधे से ज्यादा यानी कि 54.55 प्रतिशत वोट पाकर वे पहले नंबर पर रही। सारा और जाह्नवी को उन्होंने बहुत पीछे छोड़ दिया। 
 
दूसरा नंबर जाह्नवी कपूर को मिला। उन्हें 27.27 प्रतिशत वोट मिले। सारा अली खान 18.18 प्रतिशत वोट पाकर तीसरे स्थान पर रही। दिशानी की खूबसूरती से लोग प्रभावित हैं तो उन्हें जल्दी से जल्दी फिल्मों में आना चाहिए। पेश है जाह्नवी के कुछ खूबसूरत फोटो। 
ये भी पढ़ें
वैलेंटाइन डे पर इस फिल्म की रिलीज के साथ होगा सनी देओल का धमाका