शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. mahesh manjrekar evelyn sharma first look from saaho before the trailer
Written By

साहो के ट्रेलर से पहले रिलीज हुआ महेश मांजरेकर और एवलिन शर्मा का फर्स्ट लुक

साहो के ट्रेलर से पहले रिलीज हुआ महेश मांजरेकर और एवलिन शर्मा का फर्स्ट लुक - mahesh manjrekar evelyn sharma first look from saaho before the trailer
प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' जल्द ही रिलीज होने वाला है, लेकिन इससे पहले निर्माताओं ने महेश मांजरेकर और एवलिन शर्मा का फर्स्ट लुक रिलीव किया है।


साहो फिल्म के इस पोस्टर में दोनों का ही दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है। साहो फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। एक्शन और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म को लेकर दर्शक खासे उत्साहित हैं।
 
प्रिंस की भूमिका में महेश मांजरेकर उम्रदराज लेकिन एक आकर्षक व्यक्ति के रूप में पोस्टर के अंदर दिखाया गया है। एक्टर महेश मांजरेकर अपने कैरेक्टर पोस्टर में बेहद शानदार और खतरनाक लुक में नज़र आ रहे है। गले में चांदी के चैन, कानों में बाली और अंगुठियों के साथ एक्टर ने प्रिंटेड सूट पहना हुआ है। वहीं, उनके चेहरे पर जो हावभाव दिखाई दे रहे है, वह उनके किरदार के बारे में बहुत कुछ बयां कर रहे हैं। 
 
फिल्म साहो में एवलिन शर्मा जेनिफर के किरदार में हैं। एक्शन मूवी के पोस्टर में उनका लुक बेहद खास दिख रहा है। ब्लैक कलर की जैकेट में स्पोर्टीलुक में नजर आ रहीं एवलिन शर्मा का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

सबसे चर्चित फिल्मों में से एक साहो में सुपरस्टार प्रभास अपने एक्शन का दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में शूट किया जा रहा है।
साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे। यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के 25 साल पूरे, सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने किया रोमांटिक डांस