गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rani mukerji starrer mardaani 2 release date is 13 december 2019
Written By

मर्दानी 2 से सामने आया रानी मुखर्जी का दमदार लुक, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

मर्दानी 2 से सामने आया रानी मुखर्जी का दमदार लुक, इस दिन रिलीज होगी फिल्म - rani mukerji starrer mardaani 2 release date is 13 december 2019
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'मर्दानी' में एसपी शिवानी शिवाजी रॉय बनकर रानी मुखर्जी ने लोगों को हैरान कर दिया था। धांसू स्टाइल में गुंडों की धुलाई करते हुए रानी का यह अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया था। अब एक बार फिर रानी 'मर्दानी 2' के साथ दर्शकों को रोमांचित करने वापस लौट रही हैं।


रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यशराज फिल्म्स बैनर तले बनी यह फिल्म इस साल 13 दिसंबर को रिलीज होगी। मर्दानी 2 की शूटिंग इसी साल शुरू हुई थी। फिल्म का ज्यादातर हिस्सा राजस्थान और मुंबई में शूट किया गया है।
 
यशराज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रानी की एक शानदार फोटो भी शेयर की है। इस फोटो को शेयर करके कैप्शन दिया गया, 'मर्दानी 2 में शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में रानी मुखर्जी। 13 दिसंबर, 2019 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

फिल्म के पोस्टर में रानी पुलिस की वर्दी पहनी हुईं इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं। मर्दानी 2 फिल्म के निर्देशक गोपी पुथरन हैं। वह इस फिल्म से डायरेक्शन डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म को रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। 
 
मर्दानी 2 के कुछ अहम हिस्सों के लिए रानी मुखर्जी ने रियल लाइफ के पुलिस अफसरों से मदद ली है। राजस्थान में शूटिंग के दौरान रानी ने सूबे की सुपरकॉप एएसपी डॉक्टर अमृता दूहन से मुलाकात की थी। इतना ही नहीं, रानी ने कोटा में पुलिसकर्मियों के परिवारों से भी मुलाकात की थी।
ये भी पढ़ें
BOSS और Employee : ये चुटकुला पढ़कर हंसते रह जाएंगे आप