गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. mahesh babu and ss rajamouli will work togerther in next film
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (11:06 IST)

राजामौली की अगली फिल्म में हुई महेश बाबू की एंट्री

राजामौली की अगली फिल्म में हुई महेश बाबू की एंट्री - mahesh babu and ss rajamouli will work togerther in next film
बाहुबली फेम निर्देशक एसएस राजामौली इन दिनों अपनी फिल्म 'आरआरआर' में बिजी है। हालांकि फिल्म की शूटिंग कोरोना वायरस के चलते फिलहाल रुकी हुई है। लेकिन हालात सामान्य होते ही निर्देशक दोबारा अपनी इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हो जाने वाले है। लेकिन लॉकडाउन के बीच निर्देशक ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान जरुर कर दिया है। 
 
राजामौली ने ऐलान किया है कि वो आरआरआर के बाद अपनी अगली फिल्म के लिए साउथ स्टार महेश बाबू के साथ काम करने वाले है। पिछले कुछ महीनों से, महेश बाबू और राजामौली के बीच संभावित सहयोग से जुड़ी बहुत सी खबरें सामने आ रही थी जिस पर अब पूर्ण विराम लग गया है।
 
खबरों के अनुसार एक इंटरव्यू में राजामौली ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, यह कोई अफवाहें नहीं हैं। सच यह है कि मैं महेश बाबू को निर्देशित करूंगा और इसे केएल नारायण द्वारा निर्मित किया जाएगा। यह आरआरआर के बाद मेरी अगली फिल्म होगी।
 
बताया जा रहा है कि इस अनटाइटल्ड फिल्म को अगले साल आधिकारिक रूप से घोषित किया जाएगा और 2022 में शूटिंग शुरू की जाएगी।
 
राजामौली अपनी फिल्म आरआरआर को पूरा करेंगे। इस फिल्म में राम चरण तेजा और एनटीआर लीड रोल्स में है। जबकि बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और अजय देवगन भी काफी महत्वपूर्ण रोल में दिखाई देने वाले है। इस फिल्म का जबरदस्त मोशन पोस्टर बीते दिनों ही सामने आया था। 
 
बता दें कि साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की दक्षिण सिनेमा में काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है। उनकी हालिया रिलीज सरिलरु नीकेवरु सुपरहिट साबित हुई थी।
 
ये भी पढ़ें
लोगों को जागरूक करने के लिए सलमान खान ने कोरोना वायरस पर लिखा गाना