1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. madhuri dixit recall when one man entered in her house
Written By
पुनः संशोधित: शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022 (11:42 IST)

जब स्विच बोर्ड सुधारने के बहाने माधुरी दीक्षित के घर घुस गया था अनजान शख्स, पकड़ाने पर कही यह बात

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार माधुरी दीक्षित जल्द ही वेब सीरीज 'द फेम नेम' से ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। माधुरी इन दिनों अपनी इस सीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में माधुरी अपनी सीरीज का प्रमोशन करने 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचीं। 

 
इस शो में माधुरी दीक्षित ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार किस्से बताए इस दौरान उन्होंने बताया कि एक बार एक शख्स बिजली सुधारने के बहाने उनके घर में घुस गया था। जब इंसान काफी फेमस हो जाता है तो यह उसके लिए एक नुकसान भी होता है।
 
माधुरी दीक्षित ने कहा, एक दिन मेरे घर का एक स्विच बोर्ड खराब हो गया था। मैं उस दिन घर पर ही थी। उसे ठीक करने चार लोग आए थे। इन चार के साथ एक पांचवा इंसान और अंदर आ गया। उन्होंने पूछा कौन सा बोर्ड खराब है तो मैंने बताया कि ये वाला। 
 
माधुरी ने बताया पहले तो वे सारे मुस्कुराए। इसके बाद एक आदमी बोलता है बोर्ड खोलो, दो लोग उसे देख रहे थे। जब स्विच बोर्ड ठीक हो गया तो मैंने कहा ओके अभी आप लोग जाओ। लेकिन एक इंसान वहीं खड़ा रहा। मैंने उस आदमी से कहा कि आप नहीं जा रहे इनके साथ तो वो बोला- मैं उनके साथ नहीं, मैं तो आपको देखने के लिए आया हूं।
 
'द फेम गेम' की बात करे तो इस सीरीज में माधुरी दीक्षित के अलावा मानव कौल, संजय कपूर, लक्षवीर सरन और मुस्कान जाफरी भी नजर आएंगे। यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। 

ये भी पढ़िए: 
ये भी पढ़ें
Bachchhan Paandey Trailer Review: वो 5 खास बातें जो बनाती है अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे के ट्रेलर को धमाकेदार