शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kundli Bhagya, Isha Anand sharma, Secret wedding
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 जून 2021 (14:08 IST)

कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस ईशा आनंद ने की सीक्रेट शादी

कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस ईशा आनंद ने की सीक्रेट शादी - Kundli Bhagya, Isha Anand sharma, Secret wedding
कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस ईशा आनंद ने सीक्रेट वेडिंग जसदेव सिंह जसरोतिया के साथ की। बताया जा रहा है कि राजस्थान में 2 मई को दोनों ने विवाह रचाया। इसके पहले 2 फरवरी को उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी। शादी की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

ईशा के पति इंडियन एअरफोर्स में पायलेट है। ईशा ने अपनी शादी की भनक किसी को लगने नहीं दी और अपने फैंस को सुखद आश्चर्य में डाल दिया।

ईशा के अनुसार उन्होंने भव्य शादी की प्लानिंग की थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण उन्होंने यह विचार छोड़ना पड़ा। लेकिन घरवालों के कहने पर जल्दी ही शादी का फैसला लिया।

शादी को सीक्रेट रखा इससे ज्यादा लोगों को पता नहीं चला, लेकिन जल्दी ही भव्य रिसेप्शन देकर सभी की शिकायत दूर कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
KGF 2 Release Date: मेकर्स ने बनाया प्लान, इस दिन दिखेगा ‘यश’ का जलवा