दोस्ताना 2 में अक्षय कुमार लेंगे कार्तिक आर्यन की जगह?
अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड के उन सितारों में लिया जाता है जो तेजी से अपना काम करते हैं और साल में 4 फिल्में उनकी आ ही जाती हैं। सूर्यवंशी और बेलबॉटम जैसी उनकी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं और इस वक्त वे कई फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं।
ताजा खबर ये है कि करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 में अक्षय कुमार दिखाई दे सकते हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ये बात सही है कि अक्षय को फिल्म ऑफर हुई है। स्क्रिप्ट उन्हें पसंद आई है। उन्होंने हां भी कहा है, लेकिन ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।
अक्षय और करण जौहर के बेहतरीन संबध है। हाल ही में केसरी और गुड न्यूज जैसी फिल्में करण के लिए अक्षय ने की थी और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं।
दोस्ताना 2 पर मुसीबत ही मुसीबत
गौरतलब है कि हाल ही में कार्तिक आर्यन ने यह फिल्म करण जौहर से मतभेद के चलते छोड़ दी थी। उन्होंने कुछ दिनों तक शूटिंग भी की थी। इस हिस्से को फिर से शूट किया जाएगा, जिससे 20 करोड़ का अनुमानित नुकसान फिल्म निर्माता को हुआ है।
दोस्ताना 2 जब से अनाउंस हुई है तब से कुछ न कुछ मुसीबतें आ रही हैं। कई बार फिल्म की स्क्रिप्ट रिजेक्ट हुई। बंद भी कर दी गई। फिर शुरू की गई। निर्देशक बदल दिया गया। अब लीड एक्टर भी बदल गया।