कार्तिक आर्यन को लेकर नई फिल्म अनाउंस, नाम है ‘सत्यनारायण की कथा’
पिछले कुछ समय से कार्तिक आर्यन नकारात्मक खबरों के कारण चर्चा में हैं। उनके हाथ से कुछ फिल्में फिसल गईं। उनके प्रोफेशनल व्यवहार को लेकर भी कई बातें हुईं, लेकिन अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी है।
कार्तिक आर्यन को नई फिल्म मिली है जिसका टाइटल है- सत्यनारायण की कथा। इसे बॉलीवुड के नामी निर्माता साजिद नाडियाडवाला बना रहे हैं।
कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी। लिखा- मेरे दिल के करीब एक कहानी, सत्यनारायण की कथा, खास लोगों के साथ एक खास फिल्म।
कार्तिक को छोड़ अन्य कलाकारों का नाम घोषित नहीं हुआ है। इसे समीर विदवंस निर्देशित करेंगे।