शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Sooryavanshi, Release Date, Akshay Kumar, Bellbottom
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 जून 2021 (11:42 IST)

अक्षय कुमार की सूर्यवंशी 13 अगस्त को हो सकती है रिलीज!

अक्षय कुमार की सूर्यवंशी 13 अगस्त को हो सकती है रिलीज! - Sooryavanshi, Release Date, Akshay Kumar, Bellbottom
कोरोना के मरीजों की संख्या में देश भर में कमी आई है और हालात सुधर रहे हैं। कई चीजों को अनलॉक कर दिया गया है, लेकिन सिनेमाघर पर अब तक सरकार मेहरबान नहीं हुई है। यदि इसी तरह से स्थितियां तेजी से सामान्य होती गईं तो संभवत: 1 जुलाई से देश के कुछ हिस्सों में सिनेमाघर खोलने की इजाजत दी जा सकती है। इसके लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए जा सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म प्रोड्यूसर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस करना शुरू कर दी है।

बड़ी फिल्मों की बात की जाए तो अक्षय कुमार की मूवी ‘बेलबॉटम’ को 27 जुलाई को प्रदर्शित करने का ऐलान हो चुका है। अब यह सिलसिला शुरू ही होने वाला है। महीनों से अटकी सूर्यवंशी और 83 की रिलीज डेट भी सामने आ सकती है।

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार सूर्यवंशी को 13 अगस्त को रिलीज किया जा सकता है। इसमें भी अक्षय कुमार हैं। यह माना जा रहा था कि जब भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज होगी तो पहला नंबर सूर्यवंशी का होगा, लेकिन बेलबॉटम ने बाजी मार दी।



गौरतलब है कि सूर्यवंशी जब रिलीज के लिए रेडी थी तब बेलबॉटम का नामोनिशान नहीं था, लेकिन इस फिल्म को अनाउंस होते ही कोरोनाकाल में ही शूट कर रिलीज कर तैयार कर दिया गया। यही नहीं अब सूर्यवंशी से पहले इसे रिलीज किया जा रहा है और यह बात सूर्यवंशी के मेकर्स ने भी नहीं सोची होगी।

सूर्यवंशी के मेकर्स अब अपनी फिल्म की रिलीज डेट जल्दी घोषित करना चाहते हैं ताकि कोई और फिल्म प्रोड्यूसर स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह में अपनी फिल्म की रिलीज अनाउंस ना कर दे। जब जैसी स्थिति होगी तब वैसा निर्णय लिया जाएगा, लेकिन फिलहाल तो रिलीज डेट अनाउंस करना सबसे पहली प्राथमिकता है।
 
रोहित शेट्टी की इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से है। अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसे इसमें सितारे हैं। फिल्म का ट्रेलर भी काफी पसंद किया गया था। जल्दी ही फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट सुनने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें
दोस्ताना 2 में अक्षय कुमार लेंगे कार्तिक आर्यन की जगह?