मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar, Shah Rukh Khan, Viral Photo, Dil Toh Pagal Hai
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 जून 2021 (17:29 IST)

अक्षय कर रहे है बैटिंग, शाहरुख हैं विकेट कीपर, 24 साल पुराना फोटो वायरल

अक्षय कर रहे है बैटिंग, शाहरुख हैं विकेट कीपर, 24 साल पुराना फोटो वायरल - Akshay Kumar, Shah Rukh Khan, Viral Photo, Dil Toh Pagal Hai
इन दिनों इंटरनेट पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और शाहरुख खान नजर आ रहे हैं। ये कोई सामान्य फोटो नहीं है। इसमें अक्षय और शाहरुख क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं। अक्षय कुमार बैटिंग कर रहे हैं जबकि शाहरुख विकेट कीपर के रूप में नजर आ रहे हैं। स्टम्प के रूप में कुर्सी रखी हुई है। 
 
अक्षय शर्ट-पैंट पहने और लेदर शूज़ में दिखाई दे रहे हैं तो शाहरुख जींस और जैकेट में है। ये फोटो दोनों सितारों के फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। ये फोटो फिल्म दिल तो पागल है के सेट का है। शूटिंग से मिले फुर्सत के पलों में दोनों सितारे क्रिकेट खेल अपना दिल बहला रहे हैं। यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी इसलिए यह फोटो कम से कम 24 बरस पुराना है। 
 
दिल तो पागल है को यश चोपड़ा ने निर्देशित किया था। इसमें माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर भी थीं। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसके गाने आज भी लोकप्रिय हैं। 
ये भी पढ़ें
कितने ऊंचे हैं ये जमीं के सितारे!