मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Vijay, Beast, Poster
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 जून 2021 (11:58 IST)

विजय की मूवी BEAST का नया पोस्टर रिलीज, बर्थडे पर धमाका

विजय
साउथ के बड़े स्टार विजय की फिल्म BEAST का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है जिससे विजय के फैंस में भारी उत्साह है। विजय का 22 जून को जन्मदिन है और यह फैंस को उनकी तरफ से तोहफा है।

पोस्टर में विजय सफेद शर्ट में डैशिंग लग रहे हैं। उनके हाथ में पिस्तौल है। पीछे हेलिकॉप्टर नजर आ रहे हैं और पोस्टर में नीचे की ओर मशीनगन है। यह एक्शन मूवी के लिए परफेक्ट पोस्टर नजर आ रहा है।



सन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्देशन नेल्सन के जिम्मे है। 21 जून को BEAST का फर्स्ट लुक जारी हुआ था और आज नया पोस्टर रिलीज हो गया है।
ये भी पढ़ें
अमरीश पुरी : नहीं हुआ कोई दूसरा मोगांबो