• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sonu Sood, iphone, twitter
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 जून 2021 (16:57 IST)

सोनू सूद से अजीब फरियाद, सोनू ने भी दिया मजेदार जवाब

सोनू सूद से अजीब फरियाद, सोनू ने भी दिया मजेदार जवाब - Sonu Sood, iphone, twitter
सोनू सूद कोरोनाकाल में मसीहा बन उभर कर सामने आए सोनू सूद से लोग अभी भी मदद मांग रहे हैं और सोनू यथासंभव सभी की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच कुछ दिलचस्प मांग भी सामने आ जाती है, जिसका मजा खुद सोनू भी लेते हैं और इसके मजेदार जवाब भी देते हैं। 
 
इंजीनियर लड़का नामक ट्वीटर हैंडल से सोनू के आगे मजेदार मांग की गई। लिखा- भाई मेरी गर्लफ्रेंड आईफोन मांग रही है। उसका कुछ हो सकता है। 
 
सोनू ने जवाब दिया- उसका तो पता नहीं, अगर iphone दिया तो पर तेरा कुछ नहीं रहेगा। इसके साथ उन्होंने हंसने वाला इमोजी लगाया। 
 
यह पहला मौका नहीं है जब सोनू से इस तरह की मांग की गई हो। पहले भी इस तरह की कई मांगें उनसे लोगों ने की है और सोनू ने इसे मजेदार तरीके से निपटा है। 
 
गौरतलब है कि सोनू ने लाखों लोगों की मदद की है। किसी को दवाई दी है तो किसी को ऑक्सीजन। किसी का अस्पताल का खर्चा उठाया है तो किसी की पढ़ाई का खर्चा उठाया है। लॉकडाउन के दौरान कई लोगों को उनके घर तक पहुंचने में मदद की। इस कारण उनसे हजारों लोग अपनी परेशानियां सोशल मीडिया के जरिये साझा करते हैं।
ये भी पढ़ें
अक्षय कर रहे है बैटिंग, शाहरुख हैं विकेट कीपर, 24 साल पुराना फोटो वायरल