• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kunal kapoor web series the empire is in controversy trends uninstall hotstar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (16:19 IST)

रिलीज होते ही विवादों में फंसी 'द एम्पायर', ट्रेंड हुआ #UninstallHotstar

रिलीज होते ही विवादों में फंसी 'द एम्पायर', ट्रेंड हुआ #UninstallHotstar - kunal kapoor web series the empire is in controversy trends uninstall hotstar
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'द एम्पायर' रिलीज होते ही विवादों में फंस गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस वेब सीरीज का विरोध कर रहे हैं और इसके बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर #UninstallHotstar भी ट्रेंड कर रहा है।

 
यह वेब सीरीज मुगल शासक 'बाबर' के जीवन पर आधारित है। वेब सीरीज एलेक्स रदरफोर्ड की नॉवेल 'एम्पायर ऑफ द मुगल - रेडर्स फ्रॉम द नॉर्थ' पर आधारित है। इसका प्रोडक्शन निखिल आडवाणी ने किया है। इसमें कुणाल कपूर, डिनो मोरिया और शबाना आजमी जैसे सितारें नजर आ रहे हैं। 
 


सोशल मीहिया यूजर्स का कहना है कि इस सीरीज में बाबर का महिमामंडन किया गया है। कई लोग सोशल मीडिया पर हॉटस्टार एप को अनइंस्टॉल करते हुए स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस सीरीज में लाखों हिंदुओं के 'हत्यारे' बाबर को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है। 
 
इस सीरीज में कुणाल कपूर और दृष्टि धामी के अलावा शबाना आजमी, डिनो मोरिया, आदित्य सील, सहर बंबा और राहुल देव जैसे कलाकार है। इस सीरीज से दृष्टि धामी ने डिजिटल डेब्यू किया है। 
 
ये भी पढ़ें
पप्पूजी का Dhansu Interview : जोक पढ़कर इतना हंसेंगे कि पेट दुखने लगेगा