• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. भेड़िया फिल्म में दिखा कृति सेनन का खतरनाक लुक
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 (11:50 IST)

भेड़िया फिल्म में दिखा कृति सेनन का खतरनाक लुक

Kriti Sanon Dangerous look in Bhedia first look poster | भेड़िया फिल्म में दिखा कृति सेनन का खतरनाक लुक
वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म 'भेड़िया' (Bhedia Kriti Sanon First Look Poster) 25 नवम्बर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। 
 
वरुण धवन का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो चुका है और अब कृति सेनन का फर्स्ट लुक पोस्टर (Bhedia Kriti Sanon First Look Poster) सामने आया है। 
 
इसमें कृति (Bhedia Kriti Sanon First Look Poster) का खतरनाक लुक नजर आ रहा है और फैंस को कृति का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। 
 
भेड़िया (Bhedia Kriti Sanon First Look Poster) फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने किया है यह फिल्म 2डी और 3डी फॉर्मेट में रिलीज होगी। 
 
वरुण और कृति के फैंस बेसब्री से इस फिल्म (Bhedia Kriti Sanon First Look Poster) का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
इस अस्पताल और शहर में आलिया भट्ट अपने बेबी को देंगी जन्म