शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kisi ka bhai kisi ki jaan actor salman khan gave a challenge to the fans winners will get a bike
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (11:17 IST)

सलमान खान ने फैंस को दिया चैलेंज, 'किसी का भाई किसी की जान' का डायलॉग बोलने पर मिलेगा यह गिफ्ट

सलमान खान ने फैंस को दिया चैलेंज, 'किसी का भाई किसी की जान' का डायलॉग बोलने पर मिलेगा यह गिफ्ट | kisi ka bhai kisi ki jaan actor salman khan gave a challenge to the fans winners will get a bike
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ईद 2023 के मौके पर 'किसी का भाई किसी की जान' से साथ फैंस को ईदी देने के लिए तैयार है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही भाईजान के फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है। वहीं अब सलमान खान ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ते हुए उन्हें एक चैलेंज दिया है। इस चैलेंज को पूरा करने पर सलमान एक खास गिफ्ट भी देंगे।

 
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने फैंस से वीकेंड पर एक मजेदार काम करने और एक मोटरसाइकल जीतने का मौका दे रहे हैं। इस चैलेंज को पूरा करने के लिए फैंस को सिर्फ 'किसी का भाई किसी की जान' का डायलॉग अच्छी तरह से बोलना होगा। दो लकी विनर्स को बाइक मिलेगी। 
 
वीडियो में सलमान कह रहे हैं, हेलो, जो भी मेरी मूवी 'किसी का भाई किसी की जान' के डायलॉग्स को एकदम बढ़िया अंदाज में बोल पाएगा उसमें से किसी दो विनर्स को मिलेगी ये चमचमाती बाइक। जल्दी से अपने वीडियो को रिकॉर्ड कर पोस्ट किजिए और मुझे टैग कीजिए। बिइंग ऑन।'
 
बता दें कि फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, जस्सी गिल, भूमिका चावला सिद्धार्थ निगम भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'गदर 2' के सेट से सनी देओल ने शेयर की 'तारा सिंह' की झलक