शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. अनुपमा ने महिलाओं को खुद के लिए खड़ा होना सिखाया : रूपाली गांगुली
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 (15:49 IST)

अनुपमा ने महिलाओं को खुद के लिए खड़ा होना सिखाया : रूपाली गांगुली

Rupali Ganguly: Anupama plays a big cultural role in this country | अनुपमा ने महिलाओं को खुद के लिए खड़ा होना सिखाया : रूपाली गांगुली
अभिनेत्री रूपाली गांगुली का कहना है कि राजन शाही द्वारा बनाए गए उनके शो अनुपमा ने देश में काफी हलचल मचा दी है। एक्ट्रेस का कहना है कि शो की वजह से महिलाओं ने खुद के लिए खड़ा होना सीखा है।
 
“अनुपमा इस देश में एक बड़ी सांस्कृतिक भूमिका निभाती हैं क्योंकि ऐसी कई महिलाएं हैं जो आती हैं और कहती हैं कि उन्होंने आत्म-प्रेम सीखा है। ये बहुत बड़ी बात है क्योंकि हम तो सिर्फ चेहरे हैं लेकिन शो बनाने वाले शख्स हैं राजन शाही। ये उनका विजन और उनका कॉन्फिडेंस ही है कि वो एक 42 साल की महिला को पर्दे पर लेकर आए। वह उसके जरिए अनुपमा नाम का एक शो लेकर आए। वह एक गृहिणी की कहानी लेकर आए जो अपने ससुराल वालों, पति और बच्चों से बहुत निराश थी। इस समय इस कहानी को लाने के लिए, राजन जी ने एक बहुत बड़ा जोखिम उठाया,” वह कहती हैं।
 
वह आगे कहती हैं, "ऐसी चीजें हैं जो हमने कही हैं जैसे हमें छोटे विक्रेताओं के साथ सौदेबाजी नहीं करनी चाहिए और मुझे लगता है कि वह क्लिप वायरल हो गई। फिर इस शो के माध्यम से एक तरह से संस्कार, संस्कृति, पूजा का महत्व बताया जाता है तो यह सब राजन जी का काम है। 
ये भी पढ़ें
जब सलमान खान ने फिल्म का ऑफर देने के लिए शहनाज गिल को किया कॉल, एक्ट्रेस ने ब्लॉक कर दिया नंबर