रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anupamaa latest track upset people rupali ganguly slams haters shares video
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (14:25 IST)

टीवी शो 'अनुपमा' में अनुज और अनुपमा की जुदाई फैंस को नहीं आ रही रास, रूपाली गांगुली ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

टीवी शो 'अनुपमा' में अनुज और अनुपमा की जुदाई फैंस को नहीं आ रही रास, रूपाली गांगुली ने ट्रोलर्स को दिया जवाब | anupamaa latest track upset people rupali ganguly slams haters shares video
टीवी सीरियल 'अनुपमा' टीआरपी लिस्ट में अक्सर टॉप पर बना रहता है। इस शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। इस शो में एक्ट्रेस रूपाली गांगुली मुख्य किरदार में नजर आती है। इन दिनों 'अनुपमा' का ट्रैक थोड़श अलग चल रहा है। शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज और अनुपमा एक-दूजे से अलग हो चुके हैं। इस ट्रैक को देखकर दर्शकों का कहना है कि शो भटक रहा है। 

 
'अनुपमा' को लेकर रूपाली गांगुली को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा रहा है। वहीं अब रूपाली गांगुली ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए हेटर्स को करारा जवाब दिया है। रूपाली गांगुली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। 
 
इस वीडियो में रूपाली गांगुली एक गाने 'आगे पीछे' पर लिपसिंक करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आपको नापसंद करने वालों से ज्यादा आपको कोई नहीं देखता। उन्हें एक अच्छा शो देना याद रखें।'
 
फैंस रूपाली गांगुली के इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनसे शो को लेकर कई सवाल भी पूछ रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा, 'प्लीज क्या आप कंफर्म करके बताएंगी कि ये अनुज और अनुपमा की जुदाई वाला ट्रैक कब खत्म होगा।' 
 
बता दें कि शो के करेंट ट्रैक में अनुज ने अनुपमा को अपनी जिंदगी से बाहर निकाल दिया है। इसके बाद अनुपमा का पहला पति वनराज उन्हें अपने घर वापस आने का ऑप्शन देता है। वहीं अनुपमा अपनी मां के घर जाने का फैसला करती हैं। दूसरी और अनुपमा से अलग होने के बाद अनुज जहां माया के घर जा पहुंचे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
जेनेलिया देशमुख ने सभी को मुस्कुराते रहने और खुश रहने के लिए किया प्रोत्साहित