'केजीएफ 2' को रिलीज हुए एक साल पूरा, क्या 'केजीएफ 3' में दिखेगा रॉकी भाई का 1978 से 1981 तक का सफर?
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 3' को रिलीज हुए 14 अप्रैल को एक साल पूरा हो गया है। आज ही के दिन ठीक एक साल पहले इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इतिहास रचा गया था। इस दिन केजीएफ 2 रिलीज हुई थी, एक ऐसी फिल्म जिसने हर तरफ अपना जादू बिखेरा और सफलता का एक नया उदाहरण पेश किया। इसमें कोई दोराय नहीं है कि क्यों किसी भी फिल्म ने अभी तक केजीएफ 2 जैसी जबरदस्त ब्लॉकबस्टर सफलता नही देखी है।
दर्शकों के बीच एक ट्रेंडसेटर बनने से लेकर अपने विशाल कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस विंडो पर रूल करने तक, प्रशांत नील के निर्देशन ने सफलता की सभी परिभाषाओं को पार कर लिया है जो पहले कभी नहीं देखा गया है। इस खास मौके का जश्न मनाते हुए प्रोडक्शन हाउस, होम्बले फिल्म्स ने केजीएफ 2 का एक आकर्षक पोस्टर साझा किया है।
One year ago today, #KGFChapter2 took us on an unforgettable journey filled with breathtaking action, intense emotions and larger-than-life characters. The film's release was nothing short of a festival, with fans… pic.twitter.com/oYdety0vkP
फिल्म की सफलता की कहानी कहते हुए कैप्शन में लिखा, 'वह आया, उसने देखा, उसने जीत हासिल की। आज से एक साल पहले, केजीएफ चैप्टर 2 हमें ब्रेथटेकिंग एक्शन, इंटेंस इमोशन्, और लार्जर देन लाइफ किरदारों से सभी कभी न भूलने वाले सफर पर ले गई। फिल्म की रिलीज फैंस के लिए किसी फेस्टिवल से कम नही थी।
वहीं मेकर्स ने एक वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में केजीएफ 2 की झलक के साथ आखिर में केजीएफ 3 के बारे में भी बताया गया है। वीडियो में एक लाइन में दिखाया गया है कि 1978 से लेकर 1981 तक रॉकी भाई कहां था। रॉकी भाई की यह जर्नी केजीएफ 2 में नहीं थी। इस दौर की कहानी केजीएफ 3 में दिखाई जा सकती है।
The most powerful promise kept by the most powerful man
KGF 2 took us on an epic journey with unforgettable characters and action. A global celebration of cinema, breaking records, and winning hearts. Here's to another year of great storytelling! #KGFChapter2#Yash… pic.twitter.com/iykI7cLOZZ
केजीएफ 2 दर्शकों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं थी। जिस तरह से सिनेमाघरों में दर्शकों की बाढ़ देखी गई, यह एक ऐसा जादू था जिसका सभी को महामारी के बाद के दौर में बेसब्री से इंतजार था। हालांकि यह सिर्फ शुरुआत थी, फिल्म आई और पहले दिन ही हिंदी मार्केट्स में 54 करोड़ के अपने बड़े पैमाने पर शुरुआती कलेक्शन के साथ इतिहास रच दिया, जबकि 1200 करोड़ के इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने कन्नड़ इंडस्ट्री को ग्लोबल मैप पर चमका दिया।
फिल्म रॉकी भाई उर्फ यश के जोश को एक अलग ही स्तर पर ले गई। जहां रॉकिंग स्टार के फैनडम ने दर्शकों के मन पर अपना आकर्षण बिखेरा, वहीं उनका हेयर स्टाइल, दाढ़ी और यश स्टाइल पैटर्न सूट रातों-रात एक चलन बन गया। इसके अलावा, केजीएफ 2 एक ऐसी फिल्म है जो वास्तव में दर्शकों के लिए खास है। Edited By : Ankit Piplodiya