• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. grand launch of allu arjuns pushpa the rule in 120 cities of the country
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (17:39 IST)

देश के 120 शहरों में हुआ अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा : द रूल' का ग्रैंड लॉन्च

देश के 120 शहरों में हुआ अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा : द रूल' का ग्रैंड लॉन्च | grand launch of allu arjuns pushpa the rule in 120 cities of the country
इस वक्त देश के हर कोने में 'पुष्पा : द रूल' को लेकर चर्चा है। पुष्पा कहां है के सवाल से शुरू हुई एक्साइटमेंट से लेकर पुष्पा की तलाश तक और पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन के जन्मदिन से ठीक पहले फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर आने तक, पुष्पा के कैंपेन ने न सिर्फ देश भर की जनता का ध्यान खींचा बल्कि ये सभी के लिए एक उदाहरण भी बन गया। ये कैंपेन और भी बड़ा तब बन गया जब फिल्म के पोस्टर को देश के 120 शहरों में लॉन्च किया गया और अखबारों के पहले पन्ने पर इसकी खबर छपी, जिससे यह छोटे शहरों से लेकर मेट्रो सिटीज तक देश के लगभग हर कोने में पहुंच गया, जो फिल्म के लिए एक बड़ी बात है। 
 
क्योंकि अगर हम पुराने दिनों को याद करें जब फिल्मों ने 2 शहरों (मुंबई और दिल्ली) के साथ प्रमोशन शुरू किया था और धीरे-धीरे 4 से 6 शहरों तक इसका विस्तार हुआ और फिर एक दिन में 6 शहरों की यात्रा तय की गई। वहीं डिजिटल वर्ल्ड की बदौलत चीजे और आगे बढ़ी और एक समय में एक साथ 100 शहरों में फिल्म की प्रेस कांफ्रेंस होने लगी।
 
लेकिन वहीं पुष्पा 2 को पूरे भारत के 120 शहरों में लॉन्च किया गया। इस तरह से पुष्पा कैंपेन ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। छोटे जगहों की अहमियत को बहुत अच्छी तरह से समझने के बाद, पुष्पा ने एक बड़े कैंपेन तैयारी की, जिसमें देश के हर कोने के दर्शकों को ध्यान में रखा गया। पुष्पा ने सभी अवधारणाओं को तोड़ा और अब भारत के जमीनी स्तर को परिभाषित करने वाली फिल्म पुष्पा 2 द रूल के साथ 120 शहरों में पहुंचकर अग्रणी बन गई है।
 
पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के बेहद खास मौके यानी 8 अप्रैल को देशभर के प्रशंसकों और लोगों को फ्रंट पेज एड के साथ पुष्पा 2 द रूल के फर्स्ट लुक के साथ एक खूबसूरत सरप्राइज दिया गया, जिसमें अल्लू अर्जुन एक बहुत ही अलग और अनोखे रूप में नजर आएं। इस पोस्टर को मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, पंजाब, इंदौर, भोपाल, लखनऊ, चंडीगढ़, तमिलनाडु, मैसूर, अहमदाबाद, सूरत, गुवाहाटी और कई अन्य शहरों सहित पूरे देश में देखा गया।
 
पुष्पा कैंपेन ने दर्शकों के साथ सही तालमेल बिठाने में कामयाबी हासिल की। देश के लगभग हर छोटे और बड़े शहर में पहुंचकर पुष्पा 2 द रूल कैंपेन ने सफलतापूर्वक देश के हर नागरिक का ध्यान खींचा है। खैर अपने मशहूर डायलॉग 'पुष्पा फ्लावर नहीं फायर है' को सही ठहराते हुए फिल्म का क्रेज वास्तव में रुकने वाला नहीं है।
Edited By : Ankit Piplodiya