रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. juhi chawla reacton on salman khan marriage proposal
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 (12:38 IST)

जूही चावला के घर शादी का रिश्ता लेकर गए थे सलमान खान, एक्ट्रेस बोलीं- तब वह बड़े स्टार नहीं थे...

जूही चावला के घर शादी का रिश्ता लेकर गए थे सलमान खान, एक्ट्रेस बोलीं- तब वह बड़े स्टार नहीं थे... | juhi chawla reacton on salman khan marriage proposal
सुपरस्टार सलमान खान बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर माने जाते हैं। भले ही 57 साल की उम्र में सलमान कुंआरे हैं, लेकिन उनका नाम बॉलीवुड की कई हसीनाओं से जुड़ चुका है। हालांकि किसी के साथ भी उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचा। बीते दिनों सलमान खान का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें भाईजान बता रहे है कि वह जूही चावला से शादी करना चाहते थे। लेकिन जूही के पिता ने उनका प्रपोजल ठुकरा दिया था। 
 


वीडियो में सलमान जूही के बारे में बात करते हुए कह रहे थे, वो बहुत स्वीट हैं। मैंने उनके पिता से शादी के बारे में बात की थी। लेकिन जूही के पिता ने उनका प्रपोजल स्वीकार नहीं किया। पता नहीं उन्हें क्या चाहिए।
 
वहीं अब जूही चावला ने सलमान खान ने इस मैरिज प्रपोजल पर अपना रिएक्शन दिया है। न्यूज 18 संग बातचीत के दौरान जूही ने कहा, जब मैंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी, तब सलमान बड़े स्टार नहीं थे। तब मुझे सलमान खान के साथ एक फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन किसी वजह से मैं वह फिल्म नहीं कर पाईं और सलमान आज भी मुझे यह याद दिलाने का कोई मौका नहीं छोड़ते कि मैंने उनके साथ कोई फिल्म नहीं की।
 
जूही ने कहा, हमने शायद ही किसी फिल्म में साथ काम किया हो, लेकिन हमने एक साथ कई स्टेज शोज किए हैं। हालांकि दीवना मस्तान में सलमान का कैमियो जरूर था। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर पसरा सन्नाटा, सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ का इंतजार