गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kim Kardashian and Kanye West divorce settelment
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 नवंबर 2022 (17:00 IST)

किम कार्दशियन का होगा तलाक, इतने पैसे देने होंगे कान्ये वेस्ट को

किम कार्दशियन का होगा तलाक, इतने पैसे देने होंगे कान्ये वेस्ट को | Kim Kardashian and Kanye West divorce settelment
अमेरिकन रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट के बीच 14 दिसम्बर से अदालत में तलाक का ट्रायल शुरू होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही दोनों ने अदालत के बाहर ही 5 शर्तों पर सेटलमेंट कर लिया है और अब तलाक होने वाला है।
 
 
किम कार्दशियन ने पिछले वर्ष तलाक की अर्जी कोर्ट में दाखिल की थी। 14 दिसम्बर से ट्रायल शुरू होने वाला था जिसमें प्रॉपर्टी और बच्चों की कस्टडी पर बात होने वाली थी। लेकिन दोनों ने मामले को कोर्ट से बाहर ही निपटा लिया है। बताया जा रहा है कि 5 शर्तों पर सेटलमेंट हुआ है, जिनमें प्रमुख हैं: 
  • कान्ये हर महीने 2 लाख डॉलर चाइल्ड मेडिकल सपोर्ट के रूप में देंगे।  
  • बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा संबंधी खर्चे दोनों आपस में बांटेंगे। 
  • चारों बच्चों की किम और कान्ये के पास जॉइंट कस्टडी होगी। 
  • कान्ये और किम मिल कर कर्ज चुकाएंगे।  
 
वर्ष 2012 से डेट कर रहे कान्ये वेस्ट और किम ने वर्ष 2014 में विवाह रचाया था। यह किम की तीसरी शादी थी। शादी के बाद दोनों 4 बच्चों के पैरेंट्स बने जिनमें दो बेटियां और दो बेटे हैं। शादी के कुछ वर्षों बाद दोनों में मतभेद होने लगे और पिछले वर्ष किम कार्दशियन ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी।  
ये भी पढ़ें
मलाइका अरोरा के प्रेग्नेंट होने की 'गुड न्यूज' पर भड़के अर्जुन कपूर, कहा ये ठीक नहीं है