गुरुवार, 6 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kiara Advani steps out of Don 3 after pregnancy announcement
Last Modified: गुरुवार, 6 मार्च 2025 (11:15 IST)

प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद कियारा आडवाणी ने छोड़ी डॉन 3, मेकर्स ने शुरू की नई एक्ट्रेस की तलाश!

प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद कियारा आडवाणी ने छोड़ी डॉन 3, मेकर्स ने शुरू की नई एक्ट्रेस की तलाश! - Kiara Advani steps out of Don 3 after pregnancy announcement
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक पोस्ट शेयर करके फैंस को ये खुशखबरी दी थी। अब कियारा आडवाणी को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
 
खबरों के अनुसार प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद कियारा आडवाणी ने फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही 'डॉन 3' छोड़ दी है। इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में रणवीर के अपोजिट कियारा आडवाणी को कास्ट किया गया था।
 
रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा आडवाणी इस फिल्म को छोड़कर अपनी प्रेग्नेंसी और बेबी पर ध्यान देना चाहती हैं। इस वजह से उन्होंने मेकर्स संग आपसी सहमति से इस फिल्म से अलग हो गई हैं। 
 
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार इंडस्ट्री के सूत्र ने बताया कि कियारा अपनी जिंदगी के इस फेज को एंजॉय करने के लिए ब्रेक लेना चाहती हैं। वो फिलहाल वॉर 2 और टॉक्सिक का शेड्यूल खत्म कर रही हैं। इसके बाद वह अपने परिवार और बेबी के संग वक्त बिताने के लिए ब्रेक लेंगी। 
 
कियारा आडवाणी के इस फैसले का सम्मान करते हुए 'डॉन 3' के मेकर्स ने फिल्म के लिए नई हीरोईन की तलाश शुरू कर दी है। अब कियारा की जगह कौन सी एक्ट्रेस रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी, यह कुछ दिनों में पता चल जाएगा।
 
बताया जा रहा है कि कियारा आडवाणी डिलीवरी के कुछ महीनों बाद ही काम पर लौट आएंगी और अपनी अपकमिंग मूवीज 'शक्ति शालिनी' और 'धूम 4' की शूटिंग करेंगी, जो अगले साल 2026 में फ्लोर पर उतरेगी।