मंगलवार, 4 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan Rashmika Mandana starrer film Sikandar first song Zohra Jabeen out
Last Modified: मंगलवार, 4 मार्च 2025 (17:10 IST)

सिकंदर का पहला गाना जोहरा जबीं रिलीज, सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने बढ़ाई ईद की रौनक

सिकंदर का पहला गाना जोहरा जबीं रिलीज, सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने बढ़ाई ईद की रौनक - Salman Khan Rashmika Mandana starrer film Sikandar first song Zohra Jabeen out
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म के पहले गाने 'जोहरा जबीं' का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब मेकर्स ने 'जोहरा जबीं' सॉन्ग रिलीज कर दिया है, जो इस ईद को खास बनाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
 
जबरदस्त बीट्स, शानदार कोरियोग्राफी और सलमान खान और रश्मिका मंदाना की दमदार केमिस्ट्री के साथ, 'जोहरा जबीं'दिलों और डांस फ्लोर्स दोनों पर आग लगाने के लिए तैयार है। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए. आर. मुरुगदॉस की दमदार विज़न में बना ये गाना एक बड़े लेवल पर शूट किया गया है। 
 
इस गाने में शानदार विजुअल्स के साथ जबरदस्त ग्रैंड सेटअप और ढेरों डांसर्स की एनर्जी देखने को मिलती है, जो इसे और भी धमाकेदार बना देता है। पहली ही बीट से जश्न का माहौल बन जाता है, यह गाना रंग, म्यूजिक और जोश से भरी एक शानदार ट्रीट है, जिसमें सलमान और रश्मिका की जबरदस्त केमिस्ट्री चार चांद लगा देती है।
 
इस गाने में सलमान खान के परफेक्ट सिंक्रोनाइज्ड डांस मूव्स और रश्मिका की खूबसूरत अदाओं का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है। हर फ्रेम में उनकी बेहतरीन केमिस्ट्री झलकती है, जो इसे और खास बना देती है।
 
प्रीतम के शानदार म्यूजिक और फराह खान की बेहतरीन कोरियोग्राफी के साथ, ज़ोहरा जबीं इस ईद के लिए म्यूजिक और डांस से सजा एक पूरा जश्न है। नक्श अज़ीज़ और देव नेगी की मस्त आवाज़ ने इसमें जान डाल दी है, तो वहीं समीर और दानिश साबरी के लाजवाब बोल सुनने के बाद भी दिमाग में गूंजते रहते हैं।
 
जैसे-जैसे सिकंदर की ईद रिलीज़ करीब आ रही है, ज़ोहरा जबीन इस फिल्म की जबरदस्त दुनिया की एक झलक दिखाने वाला परफेक्ट गाना साबित हो रहा है—जिसमें एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स का बेहतरीन तड़का देखने को मिलेगा। सिकंदर ईद के मौके पर अप्रैल में रिलीज होने जा रही है।