मंगलवार, 4 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Chandan Roy Sanyal wins fans heart as Bhopa Swami in Aashram 3 Part 2
Last Modified: मंगलवार, 4 मार्च 2025 (15:11 IST)

आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 में भोपा स्वामी के किरदार में चंदन रॉय सान्याल ने जीता फैंस का दिल

आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 में भोपा स्वामी के किरदार में चंदन रॉय सान्याल ने जीता फैंस का दिल - Chandan Roy Sanyal wins fans heart as Bhopa Swami in Aashram 3 Part 2
वेब सीरीज 'आश्रम' सीजन 3 पार्ट 2 में और भी ट्विस्ट और ड्रामा आने के साथ, भोपा स्वामी का किरदार और भी मज़बूत हो गया है। भोपा स्वामी तेज़ दिमाग, तीव्र उपस्थिति और बाबा निराला के प्रति अटूट निष्ठा के साथ-साथ उनकी अपनी छिपी हुई योजनाएँ उन्हें सीरीज़ के सबसे रोमांचक किरदारों में से एक बनाती हैं।
 
सीरीज में भोपा स्वामी का किरदार निभाकर चंदन रॉय सान्याल ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर चंदन रॉय सान्याल की तारीफों का दौर जारी है। उनकी बेहतरीन एक्टिंग की लगातार तारीफ हो रही है।
 
चंदन रॉय सान्याल और अदिति पोहनकर इस सीजन के मुख्य कलाकार रहे। उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया है। भोपा स्वामी के रूप में चंदन रॉय सान्याल सिंहासन के पीछे छिपी छाया की तरह हैं, उनकी वफ़ादारी लाजवाब है, उनकी चालाकी बेजोड़ है। दासता और बर्बरता के बीच झूलने की उनकी क्षमता ने कहानी में एक अलग स्तर जोड़ दिया है।
 
चंदन रॉय सान्याल ने एक बार फिर अपने किरदार को दिलचस्प बनाए रखते हुए दमदार अभिनय किया है। भोपा स्वामी की वफ़ादारी, उनकी शक्ति और उनकी महत्वाकांक्षाओं के अलग-अलग पहलुओं को दिखाने की चंदन की क्षमता ने कहानी को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है।
 
अपने किरदार के लिए मिल रहे प्यार के बारे में बात करते हुए चंदन ने कहा, भोपा स्वामी एक ऐसा किरदार है जिसे मैंने सालों से जिया है और महसूस किया है। आपकी कड़ी मेहनत के लिए प्यार उसे निभाने के हर पल को और भी खास बना देता है। मैं इस सफ़र के लिए आभारी हूं, और अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है।