मंगलवार, 4 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Karnataka Congress MLA claims Rashmika Mandanna disregarded Kannada says Should be taught a lesson
Last Modified: मंगलवार, 4 मार्च 2025 (11:51 IST)

रश्मिका मंदाना पर लगा कन्नड़ भाषा का अपमान करने का आरोप, कांग्रेस विधायक बोले- सबक सिखाना पड़ेगा

रश्मिका मंदाना पर लगा कन्नड़ भाषा का अपमान करने का आरोप, कांग्रेस विधायक बोले- सबक सिखाना पड़ेगा - Karnataka Congress MLA claims Rashmika Mandanna disregarded Kannada says Should be taught a lesson
रश्मिका मंदाना साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। रश्मिका इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'छावा' की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच रश्मिका मंदाना पर कन्नड़ भाषा की उपेक्षा करने का आरोप लगा है। 
 
कांग्रेस विधायक रवि कुमार गौड़ा ने रश्मिका मंदाना द्वारा कन्नड़ सिनेमा और संस्कृति के प्रति कथित उपेक्षा पर असंतोष व्यक्त किया है। विधायक का कहना है कि एक्ट्रेस ने बेंगलुरु में होने जा रहे फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने का इन्विटेशन कथित तौर पर ठुकराने और खुद को हैदराबाद का बताया है। 

रवि कुमार गौड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कर्नाटक में कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रश्मिका मंदाना ने पिछले साल जब हमने उन्हें आमंत्रित किया था, तो उन्होंने इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव में आने से इनकार कर दिया था।
 
उन्होंने कहा, एक्ट्रेस ने कहा था कि मेरा घर हैदराबाद में है, मुझे नहीं पता कि कर्नाटक कहां है और मेरे पास समय नहीं है। मैं नहीं आ सकती। हमारे एक विधायक मित्र ने उन्हें आमंत्रित करने के लिए 10-12 बार उनके घर का दौरा किया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और यहां तक कि कन्नड़ भाषा को भी अनदेखा कर दिया, जबकि वे यहां की इंडस्ट्री में पली-बढ़ी हैं। क्या हमें उन्हें सबक नहीं सिखाना चाहिए?
 
खबरों के अनुसार रश्मिका पर लगे इन आरोपों पर उनके करीबी सूत्रों ने कहा, एक्ट्रेस पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने ने बेंगलुरु फिल्म महोत्सव में भाग लेने से इनकार कर दिया है। साथ ही फेस्टिवल और राज्य के बारे में अपमानजनक बयान दिए हैं, जो कि सभी रिपोर्ट्स झूठी हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। रश्मिका मंदाना के नाम से दिए गए बयान और यह पूरी कहानी कि 'किसी ने एक्ट्रेस से संपर्क किया और उन्होंने बेंगलुरु फिल्म महोत्सव में शामिल होने से इनकार कर दिया', पूरी तरह से गलत है।