मंगलवार, 4 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Did Rashmika Mandanna ignore Bangalore Film Festival know the truth
Last Modified: मंगलवार, 4 मार्च 2025 (14:01 IST)

क्या रश्मिका मंदाना ने बेंगलुरु फिल्म फेस्टिवल में जाने से किया इनकार, एक्ट्रेस के करीबी ने बताई सच्चाई!

क्या रश्मिका मंदाना ने बेंगलुरु फिल्म फेस्टिवल में जाने से किया इनकार, एक्ट्रेस के करीबी ने बताई सच्चाई! - Did Rashmika Mandanna ignore Bangalore Film Festival know the truth
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'छावा' की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच हाल ही में कुछ खबरों में ये दावा किया गया कि रश्मिका मंदाना ने बेंगलुरु फिल्म फेस्टिवल में जाने से मना कर दिया और इसे लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं। 
 
इन रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने कर्नाटक राज्य के बारे में गलत बयान दिए हैं। इस तरह की खबरों के चलते फैंस और आम जनता के बीच कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लेकिन अब इस पूरे मामले को लेकर रश्मिका मंदाना से जुड़े करीबी सूत्रों ने सफाई दी है।
 
रश्मिका मंदाना से जुड़े सूत्रों का कहना है, कुछ खबरों में ये दावा किया जा रहा है कि रश्मिका ने बेंगलुरु फिल्म फेस्टिवल में जाने से मना कर दिया और इसे लेकर गलत बातें कही हैं, साथ ही राज्य को लेकर भी गलत बयान दिए हैं। बताई जा रही ये खबरें पूरी तरह से गलत हैं और इनमें थोड़ी सी भी सच्चाई नहीं है। 
 
सूत्र ने कहा, रश्मिका मंदाना के बारे में जो बातें फैलाई जा रही हैं, कि किसी ने उन्हें बेंगलुरु फिल्म फेस्टिवल में आने को कहा और उन्होंने मना कर दिया, ये सब बिल्कुल गलत और बेबुनियाद हैं। यह बयान सही सच सामने रखने और किसी भी तरह की झूठी अफवाहों को खत्म करने के लिए जारी किया जा रहा है।
 
इस बयान के साथ साफ हो जाता है कि रश्मिका मंदाना को लेकर जो भी बातें सोशल मीडिया या कुछ रिपोर्ट्स में फैलाई जा रही थीं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। अफवाहों पर यकीन करने से पहले सही जानकारी लेना जरूरी है। रश्मिका ने हमेशा अपने काम और व्यवहार से अपने फैंस का दिल जीता है, और इस मामले में भी उनके करीबियों ने पूरी सच्चाई सबके सामने रख दी है।