सोमवार, 25 सितम्बर 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kiara advani anger on a journalist whenhe pronounced her name wrong during indoo ki jawani event
Written By
पुनः संशोधित: मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (12:30 IST)

पत्रकार ने लिया कियारा आडवाणी का गलत नाम तो भड़क गईं एक्ट्रेस

फिल्‍म फगली से बॉलीवुड डेब्‍यू करने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के पास इन दिनों कई शानदार फिल्‍में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'इंदु की जवानी' रिलीज हुई है। इस फिल्म के एक कार्यक्रम में कियारा एक पत्रकार पर तब गुस्‍सा हो गईं जब उसने उनका गलत नाम पुकारा।

 
इस फिल्‍म के इवेंट में कियारा ने गलत नाम लेने पर सवाल का जवाब देने से भी मना कर दिया। इवेंट में कियारा आडवाणी एक इवेंट के दौरान कुछ पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रही थीं। तभी एक पत्रकार के नाम पुकारने पर वह नाराज हो गईं। पत्रकार ने उन्‍हें कायरा कहकर पुकारा जिस पर कियारा ने कहा- 'कायरा नहीं कियारा।'  
 
खबरों के मुताबिक, कियारा ने पत्रकार से पूछा- आपने मुझे क्या कहा? क्या आपने मुझे कायरा कहा या कियारा? इसके बाद कियारा ने कहा कि वह उस पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं देंगी जो उनका नाम गलत तरीके से पुकारेगा। 
 
बता दें कि इंदु की जवानी को समीक्षकों ने कम सराहा है लेकिन कियारा की उनके रोल के लिए प्रशंसा हो रही है। फिल्म को अबीर सेन गुप्ता ने डायरेक्टर किया है जबकि भूषण कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है। इससे पहले कियारा आडवाणी अक्षय कुमार के साथ फिल्‍म लक्ष्‍मी में नजर आई थीं। 
 
ये भी पढ़ें
शाहिद कपूर ने पूरी की 'जर्सी' की शूटिंग, तस्वीर शेयर कर टीम को कहा धन्यवाद