• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. khushi kpoors first look out from film the archies
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 5 अगस्त 2023 (16:30 IST)

'द आर्चीज' से खुशी कपूर का फर्स्ट लुक आया सामने, निभाएंगी यह किरदार

'द आर्चीज' से खुशी कपूर का फर्स्ट लुक आया सामने, निभाएंगी यह किरदार | khushi kpoors first look out from film the archies
Khushi Kapoor Movie The Archies: जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा नजर आने वाले हैं।
 
बीते दिनों इस फिल्म का टीजर सामने आया था। जोया अख्तर की यह फिल्म मशहूर 'आर्चीज कॉमिक्स' से अडेप्ट की गई है। वहीं अब 'द आर्चीज' से खुशी कपूर का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही उनेक किरदार का भी खुलासा किया गया है। 
 
'द आर्चीज' में खुशी, बेट्टी कूपर का किरदार निभाते नजर आने वाली हैं। फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए खुशी ने लिखा, 'हो सकता है कि वह पड़ोस की लड़की हो, लेकिन वह उन लोगों में से नहीं है, जिन्हें हल्के में लिया जाए। द आर्चीज में बेट्टी कूपर से मिले, जल्द ही केवल नेटफ्लिक्स पर आ रही है।'
 
बता दें कि 'द आर्चीज' को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं की गई है। फिल्म में वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, डॉट और युवराज मेंदा भी नजर आएंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'तारक मेहता' के मेकर्स के खिलाफ शैलेश लोढ़ा ने जीता केस, मिला 1 करोड़ रुपए से ज्यादा बकाया पैसा