गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nushrratt bharuccha starrer akelli trailer out
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शनिवार, 5 अगस्त 2023 (15:28 IST)

फिल्म 'अकेली' का ट्रेलर रिलीज, इराक के सिविल वॉर में फंसीं नुसरत भरूचा

फिल्म 'अकेली' का ट्रेलर रिलीज, इराक के सिविल वॉर में फंसीं नुसरत भरूचा | nushrratt bharuccha starrer akelli trailer out
Film Akelli Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई हैं। अब एक बार फिर नुसरत फ्लिम 'अकेली' में जबरदस्त रोल में पर्दे पर नजर आने वाली हैं। हाल ही में फिल्म 'अकेली' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। प्रणय मेश्राम के निर्देशन में बनी फिल्म 'अकेली' इराक के सिविल वॉर में फंसी एक भारतीय लड़की की कहानी पर आधारित है।
 
यह लड़की इराक में 2014 में चल रहे सिविल वॉर में फंस जाती है और वहां से निकलर अपनी जान बचाने की हर संभव कोशिश करती है। फिल्म में नुसरत के साथ लीड रोल में इजराइली अभिनेता त्साही हलेवी और आमिर बोट्रॉस नजर आएंगे।
 
ट्रेलर की शुरुआत में इराक में हाथों में बंदूक लिए नकाबपोश लोग दिखते हैं। इसके बाद नुसरत की बैकस्टोरी दिखाई गई है कि कैसे वो इराक पहुंचती हैं। नुसरत पंजाब के एक छोटे से शहर की रहने वाली लड़की है जिसे इराक के मोसुल में जॉब मिलती है। 
 
लेकिन, इस बीच आईएसआईएस और इराक के बीच जंग छिड़ जाती है और आईएसआईएस से जुड़े लोग उनके ऑफिस के लोगों को होस्टेज बना लेते हैं। नुसरत भरुचा पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर रही हैं।
 
फिल्म 'अकेली' को नितिन वैद्य, निनाद वैद्य और अपर्णा पड़गांवकर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में इस अवॉर्ड से सम्मानित होंगी मृणाल ठाकुर