• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kangana Ranauts first look poster from Chandramukhi 2 out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 5 अगस्त 2023 (14:44 IST)

'चंद्रमुखी 2' से कंगना रनौट का लुक रिलीज, दिखा एक्ट्रेस का शाही अवतार

'चंद्रमुखी 2' से कंगना रनौट का लुक रिलीज, दिखा एक्ट्रेस का शाही अवतार | Kangana Ranauts first look poster from Chandramukhi 2 out
Kangana Ranaut Chandramukhi 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। कंगना जल्द ही साउथ फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में भी नजर आने वाली है। 'चंद्रमुखी 2' का निर्देशन पी वासु ने किया है। यह फिल्म रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म चंद्रमुखी की सीक्वल है। 'चंद्रमुखी 2' में राघव लॉरेंस मुख्य भूमिका है।
 
'चंद्रमुखी 2' से कंगना का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ गया है। लायका प्रोडक्शन्स की तरफ से कंगना के लुक को शेयर करते हुए लिखा गया, सुंदरता और मुद्रा जो हमारा ध्यान खींच लेती है! पेश है चंद्रमुखी 2 से चंद्रमुखी के रूप में कंगना रनौट का ईर्ष्यापूर्ण, प्रभावशाली और भव्य पहला लुक।
 
पोस्टर में कंगना, महारानी के अवतार में काफी शानदार लग रही हैं। उन्होंने भारी भरकम ग्रीन कलर का आउटफिट पहना हुआ है और उसके साथ हैवी हार, कमर बंध और मांग टीका के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया है। कंगना घुंघराले बालों और तीखे तेवर के साथ फैस को हैरान करती नजर आ रही हैं। 
 
फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में वादिवेलु, राधिका सरतकुमार और लक्ष्मी मेनन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म 5 भाषाओं तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में 19 सितंबर को रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'गुप्त' के लिए काजोल को मिला था सर्वश्रेष्ठ खलनायक का फिल्म फेयर अवॉर्ड