• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nora fatehi calls out filmmakers for only casting same four actresses
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शनिवार, 5 अगस्त 2023 (14:09 IST)

लीड रोल नहीं मिलने पर फूटा नोरा फतेही का गुस्सा, बोलीं- सिर्फ चार लड़कियां ही कर रहीं फिल्में

nora fatehi calls out filmmakers for only casting same four actresses - nora fatehi calls out filmmakers for only casting same four actresses
nora fatehi calls out filmmakers: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने शानदार डांस मूव्स से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। नोरा कई सुपरहिट फिल्मों में आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं। वह कुछ फिल्मों में एक्टिंग करते भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि बतौर लीड एक्ट्रेस नोरा फतेही को कोई मूवी में नहीं दिखाई दी हैं।
 
वहीं अब नोरा ने फिल्मों में लीड रोल ना मिलने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। एक्ट्रेस ने फिल्म निर्माताओं पर 'चार लड़कियों' से आगे न बढ़ने और केवल उन्हें ही अपनी फिल्मों में कास्ट करने का आरोप लगाया है। 
 
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू के दौरान नोरा फतेही ने अपना गुस्सा जाहिर किया। एक्ट्रेस ने बिना किसी का नाम‍ लिए कहा, फिल्ममेकर्स एक दायरे के बाहर नहीं सोचते हैं। इंडस्ट्री में सिर्फ चार लड़कियां हैं जिन्हें काम मिल रहा है। मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं डांस करती हूं इसलिए वो मुझे कास्ट नहीं करना चाहते। 
 
नोरा ने कहा, बॉलीवुड में कई ऐसी आइकॉनिक एक्ट्रेसेस हैं, जो बहुत खूबसूरती के साथ डांस करती हैं और वो डांस नंबर्स में भी कमाल की हैं। तो ये एक अच्छी एक्ट्रेस बनने के लिए पैकेज का हिस्सा मात्र है। कोई भी एक अभिनेत्री को कास्ट करने से पहले यही देखेगा कि क्या ये डायलॉग अच्छे से बोल पाती है, भाषा में कितनी पकड़ है।
 
एक्ट्रेस ने कहा, आज के दौर में इंडस्ट्री में कम्पटीशन इतना बढ़ गया है कि कोई किसी को याद नहीं रखता। बस मेकर्स को जो चार लड़कियां याद है वे बार-बार उन्हे ही कास्ट करते हैं, पांचवे पर किसी का ध्यान ही नहीं जाता है। तो आपका काम है कि उन चार को रोको और पांचवां बनो. 
 
बता दें कि नोरा फतेही ने साल 2020 में फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि नोरा को एक्टिंग से ज्यादा अपने डांस नंबरो से लोकप्रियता मिली है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अल्लू अर्जुन ने शुरू की 'पुष्पा : द रूल' के एक और शेड्यूल की शूटिंग