• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kerala police seized car registered in kareena kapoor name
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (12:51 IST)

केरल पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी के पास से जब्त की करीना कपूर के नाम से रजिस्टर्ड लग्जरी कार

केरल पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी के पास से जब्त की करीना कपूर के नाम से रजिस्टर्ड लग्जरी कार - kerala police seized car registered in kareena kapoor name
बॉलीवुड सितारों के नाम पर अक्सर धोखाधड़ी के केस सामने आते रहते हैं। हाल ही में करीना कपूर के नाम पर रजिस्टर्ड एक लग्जरी कार को नकली एंटीक डीलर के पास से बरामद किया गया है। पुलिस को एक्ट्रेस के नाम से कार के पंजीकृत दस्तावेज बरामद हुए हैं।
 
यह कार करीना कपूर पिता रणधीर कपूर के नाम से रजिस्टर्ड है। इतना ही नहीं इसका पता हिल रोड, बांद्रा, मुंबई में करीना के अपार्टमेंट का दिया गया है। पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि कार के दस्तावेज असली हैं या नकली। 
 
केरल पुलिस ने कीमती प्राचीन कालीन वस्तुओं को चुराने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया था। इससे करीना के नाम पर रजिस्टर्ड पोर्शे कार बराबद हुई। इतना ही नहीं शख्स से 20 और कारें जब्त की गई है। 
 
इससे पहले बेंगलुरू में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने अमिताभ बच्चन के नाम से रजिस्टर्ड कार को पकड़ा था। कई बॉलीवुड सेलेब्स के नाम पर अक्सर फर्जीवाड़ा सामने आता रहता है। 
 
ये भी पढ़ें
Alexa का इंदौरी Joke लोटपोट कर देगा