1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. super dancer chapter 4 baba ramdev guest for semi finale
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (18:01 IST)

'सुपर डांसर चैप्टर 4' में नजर आएंगे बाबा रामदेव, प्रोमो आया सामने

डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' अपने फिनाले के करीब पहुंच गया है। इस शो में कई सेलेब्स बतौर गेस्ट बनकर नजर आते रहते हैं। इस हफ्ते सेमी फिनाले में योग गुरू बाबा रामदेव मेहमान बनकर पहुंचने वाले हैं। 

 
हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में शो के सेट पर बाबा रामदेव और तब्बू नजर आ रहे हैं। प्रोमो वीडियो में शो के जज और कंटेस्टेंट्स बाबा रामदेव का आर्शीवाद लेते नजर आ रहे हैं। वहीं कंटेस्टेंट्स की डांस देखकर रामदेव उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं। 
 
बाबा रामदेव ने स्टेज पर कंटेस्टेंट के साथ कई योगआसन भी किए। जिसे देखकर कोरियोग्राफर गीता कपूर और शिल्पा शेट्टी हैरान रह गईं। 
 
सुपर डांसर चैप्टर 4 में बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू भी आने वाली हैं। तब्बू रविवार वाले एपिसोड में नजर आएगी। शो के बंद होने की वजह इसकी टीआरपी बताई जा रही है। सुपर डांसर चैप्टर 4 टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया।
 
ये भी पढ़ें
अल्लू अर्जुन को फैन से मिला नायाब तोहफा, तस्वीर हो रही वायरल