शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kannada actress Soujanya dies by suicide
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (16:41 IST)

कन्नड़ एक्ट्रेस सौजन्या ने की आत्महत्या, फंदे से लटकी मिली लाश

कन्नड़ एक्ट्रेस सौजन्या ने की आत्महत्या, फंदे से लटकी मिली लाश - kannada actress Soujanya dies by suicide
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से बीते कुछ दिनों में कई चौंकाने वाली खबरें सामने आई है। वहीं अब खबर आ रही है कि कन्नड़ टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सौजन्या ने आत्महत्या कर ली है। 
 
बताया जा रहा है कि सौजन्या का शव बेंगलुरु के दक्षिणी जिले में कुंबलगोडु के एक अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। उनके घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि, उन्होंने ये कदम क्यों उठाया, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। 
 
खबरों के अनुसार पुलिस ने बताया है कि सौजन्या दक्षिणी जिले में कुंबलगोडु के एक अपार्टमेंट में अकेली रहती थीं। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। जब उसे तोड़ा गया तो अंदर एक्‍ट्रेस की लाश फंदे से झूल रही थी। सौजन्या के पैरों पर टैटू के निशान से उनकी पहचान की गई।
 
सौजन्या ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। सौजन्या ने अपने सुसाइड नोट में परिवार से माफी मांगी है। उन्होंने यह सुसाइड नोट 27 सितंबर को लिखा था। 
 
ये भी पढ़ें
'भूल भुलैया 2' के बाद, कार्तिक आर्यन ने पूरी की 'फ्रेडी' की शूटिंग, फराह खान ने कही यह बात