शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kashmira shah told govinda wife sunita ahuja cruel mother law
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (17:30 IST)

कश्मीरा शाह को गोविंदा की पत्नी ने कहा था 'बुरी बहू', अब एक्ट्रेस ने सुनीता आहूजा को बताया 'क्रूर सास'

Kashmira Shah
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के बीच बीते काफी समय से अनबन चल रही है। बीते दिनों गोविंदा अपने परिवार के साथ 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंचे थे तो कृष्णा ने इस एपिसोड की शूटिंग से दुरी बना ली थी।

 
इसके बाद एक इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कहा था कि वो उसका चेहरा भी नहीं देखना चाहती। उनके जीते जी कृष्णा और उनके परिवार के बीच का विवाद कभी शांत नहीं होगा। जिसके बाद कृष्णा की पत्नी कश्मीरा ने सुनीता को जमकर खरी खोटी सुनाई थी। इसके बाद एक इंटरव्यू के दौरान सुनीता ने कश्मीरा शाह को बुरी बहू कहा था। 
 
अब कश्मीरा शाह ने एक बार फिर सुनीता आहूजा पर निशाना साधा है। कश्मीरा ने सुनीता को 'क्रूर सास' बताया है। कश्मीरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, एक वर्क ट्रिप बाहर गई हुई थी, वापस आई तो पढ़ा कि कुछ लोग हमारे परिवार के झगड़े में हाथ धो रहे हैं। एक बयान को पढ़ते हुए मेरे बेटे ने मुझसे पूछा कि 'एक खराब बहू क्या है?' मैंने जवाब दिया 'वो जिसे एक क्रूर सास मिली है।'
 
बता दें कि सुनीता आहूजा ने कश्मीरा शाह का नाम लिए बगैर एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, मैं बुरी बातों का जवाब नहीं देती। एक मां की तरह उनकी देखभाल करने के बाद भी, वे इतना बुरा व्यवहार कर रहे हैं। घर में परेशानी तब शुरू होती है जब हम किसी बुरी बहू को लेकर आते हैं।
ये भी पढ़ें
'सुपर डांसर चैप्टर 4' में नजर आएंगे बाबा रामदेव, प्रोमो आया सामने