मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. katrina kaif vicky kaushal haldi ceremony photos goes viral
Written By
Last Updated : रविवार, 12 दिसंबर 2021 (15:10 IST)

मेहंदी सेरेमनी में कैटरीना कैफ ने लगाए ससुर संग ठुमके, वायरल हो रही कैटरीना-विक्की की शादी की तस्वीरें

मेहंदी सेरेमनी में कैटरीना कैफ ने लगाए ससुर संग ठुमके, वायरल हो रही कैटरीना-विक्की की शादी की तस्वीरें - katrina kaif vicky kaushal haldi ceremony photos goes viral
बॉलीवुड की इस साल की सबसे चर्चित शादी संपन्न हो चुकी हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंध गए है। दोनों ने 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए थे।
कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी को सीक्रेट रखने के लिए कई खास इंतजाम किए थे। विककैट ने जब तक खुद अपनी शादी की तस्वीरें शेयर नहीं की, तब तक यह होटल से बाहर नहीं आ सकी थीं। हाल ही में दोनों ने अपने फेरों और हल्दी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थी। 
 
शादी के बाद से ही कैटरीना और विक्की की वेडिंग तस्वीरों का सामने आने का सिलसिला जारी है। दोनों लगातार अपनी वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहा है।
कैटरीना और विक्की ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में यह कपल जमकर धमाल मचाते नजर आ रहा है। 
 
तस्वीरों में कैटरीना और विक्की डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं कैटरीना अपने ससुर शाम कौशल संग भी ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। 
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैटरीना और विक्की ने कैप्शन मे लिखा, 'भागड़ा ता सजदा जद नचे सारा टब्बर।' तस्वीरों में दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी साफ देती जा सकती हैं। 
बता दें कि कैटरीना और विक्की की शादी में दोनों के परिवार के अलावा कुछ खास मेहमान शामिल हुए थे। इस रॉयल शादी की बीते काफी दिनों से चर्चा चल रही थी। फेरों के बाद इस न्यूलीवेड कपल ने परिवार के बड़ों आशीर्वाद लिया। 
(सभी फोटो- इंस्टाग्राम)
ये भी पढ़ें
लुंगी पहन सनी लियोनी ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल